कोरबा. मोहल्लों में व्याप्त समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने कोरबा एसडीएम कार्यालय शुक्रवार को घेराव कर दिया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मोहल्लों से आए लोग भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी कोरबा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोरबा के मोहल्लों की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। कोरबा विधानसभा प्रत्याशी अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में कोरबा के विभिन्न मोहल्लों से आये लोगो ने अपनी समस्याओं का समाधान न होने पर रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया।
पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले 2 माह से सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पांच वक्ताओं की टीम प्रतिदिन 8 से 10 मोहल्ला सभा कर रही है। इसमें मोहल्ले की समस्याएं भी जानी जा रही हैं। जिसके आधार पर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। मोहल्ला सभाओं के दौरान ही कई तरह की समस्याएं सामने आई। जिनके लिए रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।
लोगों ने बताया कि अत्यधिक बिजली बिल, प्रदूषण, जाम, चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई ठगी, पेयजल, गलियों में सड़क और नाली की समस्या से वह कई वर्षों से जूझ रहे हैं। जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रत्याशी अनूप अग्रवाल, परदेशी चौहान और ओपी तिवारी उपस्थित थे।