1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटघोरा में मिला दूसरा कोरोना पॉजीटिव, नगर पूरी तरह लॉकडाउन

Coronavirus: किसी भी परिस्थिति में लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित, आवश्यक सामग्री के लिए घर पहुंच सेवा शुरू, 9179320660 पर बुक करा सकते है ऑर्डर, नगर को चार जोन 15 सेक्टर में बांटकर की गई पूर्ण तालाबंदी

2 min read
Google source verification
कटघोरा में मिला दूसरा कोरोना पॉजीटिव, नगर पूरी तरह लॉकडाउन

कटघोरा में मिला दूसरा कोरोना पॉजीटिव, नगर पूरी तरह लॉकडाउन

कोरबा/कटघोरा. कल देर रात कोरबा जिले के कटघोरा शहर में एक नमाजी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आ जाने के बाद शहर को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है। कटघोरा नगरीय क्षेत्र में प्रशासन ने कफ्र्यू की स्थिति की घोषणा कर दी है। लोगों को किसी भी परिस्थिति में अपने घरों से बाहर निकलने पर मनाही की गई है। लोगों को जरूरत पडऩे पर राशन, दवाईयां आदि सभी अति आवश्यक सामाग्रियां घर पहुंचाकर दी जायेंगी। कलेक्टर किरण कौशल ने स्वंय अलसुबह कटघोरा पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। लोगों को अति आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के लिए जनपद पंचायत कार्यालय कटघोरा में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।

जरूरतमंद लोग अपने घरों में रहते हुए जरूरत की चीजों के लिए कंट्रोल रूम में फोन कर अपना ऑर्डर लिखा सकेंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9179320660 व 7974993846 पर फोन कर जरूरत की चीजों की सूची संबंधितों को नोट कराई जा सकती है। कंट्रोल में यह आर्डर सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक लिए जाएंगे। बारह बजे के बाद सामाग्रियों की आपूर्ति घर-घर जाकर की जाएगी। सामग्री के मूल्य भुगतान की व्यवस्था कैश ऑन डिलवरी रहेगी। इसके लिए हर सेक्टर में एक-एक आपूर्ति दल बनाया गया है। हर दल में एक वॉलेन्टीयर सहित एक सहायक को रखा गया है।

Read More: कोरोना पर विजय हासिल कर घर लौटे मरीजों का राजस्व मंत्री ने जाना कुशलक्षेम, पढि़ए कोरोना फाइटर्स ने क्या कहा

कटघोरा में दूसरा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बने हालातों में कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर एसडीएम कार्यालय में मुख्य नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है। जिसका फोन नंबर 07815-250600 है, यह कक्ष 24 घंटे कार्यशील रहेगा।

संक्रमण के फैलाव किसी व्यक्ति के स्वास्थ्यगत परेशानियों से लेकर सुरक्षा आदि के लिए इस नियंत्रण कक्ष में लोग फोन लगाकर अपनी परेशानी बता सकेंगे। लोगों को अपने घरों में ही रहना सुनिश्चित करने के लिए कटघोरा प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भी पूरे इंतजाम कर लिए हैं। जोनवार गश्तीदल बनाए गए है, गश्ती दलों के वाहनों में माइकिंग सिस्टम लगाकर लोगो से लगातार अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। गरीब बेसहारा प्रवासी मजदूरों जैसे जरूरतमंद के लिए गश्तीदलों के वाहनों में ही राशनकीट और खाने के पैकेट रखवा दिए गए हैं।

कटघोरा में आगामी दो दिनों में बैंको में भी किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं होगा। बैंक खुले रहेंगे परन्तु केवल प्रशानिक कार्य ही होगा। घरों में भी रहने वाले लोगों से आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहकर ही रोजमर्रा के कार्य करने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है। लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक करने घर-घर पॉम्पलेट आदि के माध्यम से अगले दो दिनों तक लगातार जानकारी मिलती रहेगी।