9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मोहरा बनाकर मजा लेने वाले भी ज्यादा दिन जेल से दूर नहीं, शराब घोटाले में CM का बड़ा बयान

Political News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री कवासी लखमा जेल में हैं। सीएम साय ने कहा- कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में हर तरफ भ्रष्टाचार था। शराब, कोयला, बालू, डीएमएफ, महादेव एप घोटाला ये सब कांग्रेस ने किया।

3 min read
Google source verification
पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मोहरा बनाकर मजा लेने वाले भी ज्यादा दिन जेल से दूर नहीं, शराब घोटाले में CM का बड़ा बयान

CG Politics News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा में एक जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बन गई है। उन्होंने जनता से शहर में भी सरकार बनाने का आह्वान किया और कहा कि इससे ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी और कोरबा का विकास तेजी से होगा। उन्होंने मोदी की गारंटी और महतारी वंदन योजना को लेकर भी मतदाताओं को साधा।

घंटाघर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर को कोरबा पहुंचे। लगभग 15 मिनट के भाषण में मुयमंत्री ने चुनावी हवा के रूख को भाजपा की ओर मोड़ने का प्रयास किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के शासनकाल में कथित तौर पर हुए कई घोटालों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला घोटाला हुआ, बालू घोटाला हुआ। कोरबा जिले में डीएमएफ में बड़ा घोटाला हुआ। प्रदेश में हुए शराब घोटाले का भी जिक्र साय ने किया। कहा कि कांग्रेस की सरकार में लोगों का भरोसा उठ गया था।

छत्तीसगढ़ की सत्ता में रहकर कांग्रेस ने पांच साल तक प्रदेश को लूटने का काम किया। कोरबा के डीएमएफ घोटाले में यहां के तत्कालीन कलेक्टर जेल में हैं। कांग्रेस ने कहीं भी घोटाला करने से नहीं छोड़ा, आज सभी जेल में हैं। इस घोटाले में जिन अधिकारियों ने सहयोग किया सभी जेल के अंदर हैं। उनकी जमानत खारिज हो रहा है। एक-एक साल से अंदर हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हुए शराब घोटाले का भी जिक्र किया और हा कि अभी तो मोहरा अंदर हुआ है। एक आदिवासी को मोहरा बनाया गया।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: चुनाव में देवर-भाभी के बीच कांटे की टक्कर, भाभी पूर्व पार्षद, तो देवर का यह पहला चुनाव

एक ऐसा मंत्री जो कहता है कि मैं अनपढ़ हूं, अधिकारी जहां दस्तखत कराए वहां कर दिया। एक आदिवासी मंत्री जिसको पढ़ना-लिखना नहीं आता था उसे आबकारी मंत्री बनाकर मजा लिया। मोहरा बनाकर मजा लेने वाले ज्यादा दिन तक जेल से बाहर नहीं रहेंगे। अभी शराब घोटाले में मोहरा अंदर गया है। उन्होंने कहा कि 13 महीने के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से किया गया वादा पूरा किया है।

उन्होंने मंच से महतारी वंदन योजना और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की तारीफ की। पार्टी की ओर से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र के बारे में भी मंच से लोगों को बताया। कार्यक्रम में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश मंत्री विकास महतो सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

CG Politics News: श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कही ये बात

जनजसभा को श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की ओर से कोरबा में किए गए विकास कार्यों को बताया और लोगों से कार्यों के आधार पर वोट मांगा। कार्यक्रम को भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस की ओर से कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुता इंतजाम किए गए थे। पुलिस की अलग-अलग टीमें सुरक्षा में तैनात की गई थी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी चौक-चौराहों पर मशक्कत करते हुए देखे गए। मुयमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से भी काफी तैयारी की गई थी।