15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ होने के बाद महिला रायपुर में चला रही थी धंधा, गिरफ्तार

Sex Racket: दो साल पहले कोरबा पुलिस ने की थी कार्रवाई, गिरोह में एक अन्य महिला भी पकड़ी गई थी।

2 min read
Google source verification
कोरबा में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ होने के बाद महिला रायपुर में चला रही थी धंधा, गिरफ्तार

कोरबा में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ होने के बाद महिला रायपुर में चला रही थी धंधा, गिरफ्तार

कोरबा. देह व्यापार का धंधा करने वाली कोरबा की एक महिला को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस महिला को कोरबा पुलिस भी दो साल पहले जिश्म व्यापार के आरोप में पकड़ चुकी है। गिरोह में शामिल एक अन्य महिला भी कोरबा में पकड़ी गई थी।

पिछले एक माह से रायपुर में भाड़े के मकान में रहकर महिला सेक्स रैकेट चला रही थी। शाम होते ही लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता था। देर रात तक गाडिय़ां खड़ी रहती थी। क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को महिला की कार्यप्रणाली संदिग्ध लगने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के बाद राजेंद्र नगर पुलिस (रायपुर) ने छापा मार कार्रवाई की। मौके पर पुलिस ने महिला दलाल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More: मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, कमरे के बाहर लटक रहा था ताला, अंदर प्रेमी जोड़ें फरमा रहे थे इश्क, फिर...

पुलिस के मुताबिक महावीर नगर के प्रेम पार्क में फ्लैट नंबर 101 में कोरबा की एक महिला पिछले एक माह से देह व्यापार चला रही थी। आसपास के लोगों की शिकायत पर मंगलवार की देर रात सीएसपी केके पटेल के नेतृत्व में राजेंद्र नगर पुलिस ने पाइंटर भेजकर फ्लैट में छापा मारा। मौके पर महिला दलाल के अलावा तीन युवतियां और तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई युवतियां मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की है। ग्राहक के रूप में पकड़े गए आरोपी मोहम्मद तैयब उर्फ आशू, अशोकदास मानिकपुरी और मोहम्मद रजा शामिल है।

पुलिस ने बताया कि महिला ग्राहकों के लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था, जिसमें कॉलगर्ल की फोटो व रेट की जानकारी दी जाती थी। इसके बाद ग्राहकों को जगह उपलब्ध कराई जाती थी। महिला करीब एक माह पहले रायपुर आई थी और किराए का फ्लैट लेकर यह गोरखधंधा कर रही थी। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट और आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।