
15 मीट्रिक टन एल्यूमिनियम के गायब होने की जांच
कोरबा . बालको से कोलकाता भेजे गए दो ट्रक में 15 मीट्रिक टन एल्यूमिनियम के गायब होने की जांच कर रही पुलिस ने एक मोबाइल दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
उसकी गिरफ्तारी कोलकाता से की गई है। उस पर पुलिस ने साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर सिम एक्टिवेट कर दूसरे को बेचा था। दूसरे ने सिम का उपयोग ट्रक बुक कराने के लिए किया था। हालांकि पुलिस अभी तक गायब हुए दोनों ट्रक और उसमें लोड एल्यूमिनियम का पता नहीं लगा सकी है।
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा से तापू बोस उर्फ चिन्ना 30 को गिरफ्तार किया गया है। चिन्ना एक मोबाइल दुकान का संचालक है। अभी तक की जांच में पता चला है कि चिन्ना ने हावड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति के आधार कार्ड से एक सिम एक्टिवेट किया था। इसे दूसरे अनजान व्यक्ति को बेच दिया था। दूसरे व्यक्ति ने सिम का उपयोग ट्रक बुकिंग के लिए किया था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चिन्ना ने सिम किसको बेची?
पुलिस इसकी जांच कर रही है। हावड़ा से चिन्ना को गिरफ्तार कर पुलिस कोरबा पहुंची। चिन्ना को कोरबा कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुकेश राय ओडिशा बंगाल कैरियर लिमिटेड शाखा कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में मैनेजर के पद कार्यरत है।
कम्पनी को भारत एल्युमिनियम कम्पनी द्वारा भारत के विभिन्न स्थानों पर एल्यूमिनियम परिवहन कर पहुंचाने के लिये अधिकृत किया गया है। ओडिशा बंगाल कैरियर को भारत एल्यूमिनियम कम्पनी द्वारा कोलकाता पश्चिम बंगाल के पारसनाथ एल्युमिनियम को 15.159 मीट्रिक टन 57 नग एल्यूमिनियम सिल्ली कीमत लगभग 31 लाख 76 हजार 938 रुपए परिवहन कर पहुंचाने के लिए दिया गया था।
एल्यूमिनियम कोलकाता पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट ब्रोकर कलकत्ता हैदराबाद रोडवेज कोरबा द्वारा डब्ल्यूबी 11 बी 1187 के चालक मुन्ना यादव को बालको का इनवाईस और कंसाईनमेंट नोट जारी किया गया था। 24 मार्च ट्रक कोरबा से कोलकाता जाने के लिए रवाना किया गया है । इसे अधिकतम 72 घंटे की अंतराल में कोलकाता पहुंच जाना था।
केस दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
मुकेश ने जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से ट्रक का पता लगाने का प्रयास किया। जीपीएस डिएक्टिवेट पाया गया। मुकेश ने ट्रांसपोर्ट ब्रोकर कलकत्ता हैदराबाद रोडवेज कोरबा के संचालक पंचानन दास को सूचित किया। तब उनके द्वारा दो स्टॉफ को सड़क मार्ग से वाहन को खोजने के लिये कोलकाता भेजा गया । कोलकाता पहुंचकर दोनों स्टॉफ ने ट्रक के मालिक से मिलकर ट्रक के संबंध में पूछताछ की। उसने वाहन के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी।
कोलकाता में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में संलग्न अन्य व्यक्तियों से पता करने पर आवेदक मुकेश को पता चला कि उक्त वाहन पहले भी अन्य दो कंपनियों का माल लेकर फरार हो गया है। मुकेश ने घटना की शिकायत बालकोनगर थाने में की थी। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
Published on:
04 May 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
