26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहनों के प्यार ने छुड़ाई भाई के नशे की आदत, नशा नहीं करने का संकल्प लेकर किया ससुराल विदा

कोरबा. कहा जाता है कि नशा मनुष्य के नाश का कारण है। इससे जहां स्वास्थ्य को नुकसान होता है वहीं घर-परिवार तक उजड़ जाते हैं। नशे का आदी हो चुके आठ बहनों की इकलौते भाई की स्थिति ऐसी न हो, इसके लिए आठों बहनों ने उनकी नशे के लत छुड़ाने मायके में कदम नहीं रखने एकमत हुए और वे मायके नहीं आने लगे। अंत में बहनों के प्यार के कारण भाई ने नशा नहीं करने का संकल्प सभी बहनों के समक्ष लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
बहनों के प्यार ने छुड़ाई भाई के नशे की आदत, नशा नहीं करने का संकल्प लेकर किया ससुराल विदा

बहनों के प्यार ने छुड़ाई भाई के नशे की आदत, नशा नहीं करने का संकल्प लेकर किया ससुराल विदा

यह कहानी कोरबा जिले के विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम रेकी की है। यहां बहनों के प्यार ने छोटे भाई के शराब की लत छुड़ा दी। रेकी निवासी गणेश पटेल शराब का आदी हो गया था। इनकी आठ बहनें है और इन सभी का विवाह हो चुका है। भाई के नशे की आदत छुड़ाने सभी बहनों ने प्रण लिया कि जब तक उनका भाई गणेश शराब नहीं छोड़ेगा तब तक वे मायके नहीं जाएंगी।

हर तीज-त्योहार में गांव की बेटी-बहन अपने मायके आती थीं लेकिन गणेश की बहनें मायके नहीं आती थी। गणेश ने अपनी बहनों से मायके नहीं आने का कारण जानना चाहा, तब उनकी बहनों ने उनसे कहा कि जब तक तुम शराब छोड़ने का प्रतीज्ञा नहीं लेते वे मायकें नहीं आएंगी।

इसके बाद भाई गणेश एक त्योहार के अवसर पर अपनी बहनों को लेने उनके ससुराल पहुंचा और मायके लेकर आया। बिदाई के समय सभी बहनें भाई गणेश से नशा न करने का संकल्प दिलाया। आठ बहनों के प्यार को देखते हुए गणेश ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया और सभी बहनों निर्मला पटेल, हेमलता, खिखबाई, निक बाई, प्रमिला, प्रेम कुंवर, विनिता, विमला, महेश्वरी, संतोषी को हंसी-खुशी ससुराल विदा किया।