
बहनों के प्यार ने छुड़ाई भाई के नशे की आदत, नशा नहीं करने का संकल्प लेकर किया ससुराल विदा
यह कहानी कोरबा जिले के विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम रेकी की है। यहां बहनों के प्यार ने छोटे भाई के शराब की लत छुड़ा दी। रेकी निवासी गणेश पटेल शराब का आदी हो गया था। इनकी आठ बहनें है और इन सभी का विवाह हो चुका है। भाई के नशे की आदत छुड़ाने सभी बहनों ने प्रण लिया कि जब तक उनका भाई गणेश शराब नहीं छोड़ेगा तब तक वे मायके नहीं जाएंगी।
हर तीज-त्योहार में गांव की बेटी-बहन अपने मायके आती थीं लेकिन गणेश की बहनें मायके नहीं आती थी। गणेश ने अपनी बहनों से मायके नहीं आने का कारण जानना चाहा, तब उनकी बहनों ने उनसे कहा कि जब तक तुम शराब छोड़ने का प्रतीज्ञा नहीं लेते वे मायकें नहीं आएंगी।
इसके बाद भाई गणेश एक त्योहार के अवसर पर अपनी बहनों को लेने उनके ससुराल पहुंचा और मायके लेकर आया। बिदाई के समय सभी बहनें भाई गणेश से नशा न करने का संकल्प दिलाया। आठ बहनों के प्यार को देखते हुए गणेश ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया और सभी बहनों निर्मला पटेल, हेमलता, खिखबाई, निक बाई, प्रमिला, प्रेम कुंवर, विनिता, विमला, महेश्वरी, संतोषी को हंसी-खुशी ससुराल विदा किया।
Published on:
16 Jan 2023 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
