
सांप को बताती डेम के पास मारने की खबर आई थी...ब्लैक किंग कोरबा को पकड़कर रखने के मामले में स्नेक केचर ने ये भी कहा, पढि़ए पूरी खबर...
कोरबा. ब्लैक किंगकोबरा को जंगल से पकड़कर अपने घर पर रखना स्नैक कैचर अविनाश यादव को भारी पड़ गया। वन विभाग ने अविनाश के घर पर दबिश देकर सांप को अपने कब्जे में लिया। इस मामले में स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि आवासीय क्षेत्र में जहरीले सांप रखने से जान को खतरा हो सकता है। अविनाश के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है।
शहर में जहरीले संाप को चंद मिनटों में पकडऩे वाले अविनाश यादव ने एक दिन पहले ही बताती से ब्लैक किंगकोबरा को पकड़कर लाया था। इसके बाद उसे अपने सीएसईबी के आवासीय परिसर में रखा था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से शिकायत की थी कि कॉलोनी मेेंं जहरीले सांप रखने से खतरा बना रहता है। वन विभाग ने गुरुवार की दोपहर जब उसके घर पर दबिश दी तो कमरे में किंग कोबरा मिला इसके बाद उसको अपने कब्जे में लिया गया। हालांकि इस दौरान अविनाश के घर पर और सांप नहीं मिले। अविनाश यादव के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। हालांकि शिकायत मेेंं कहा गया था कि सांपों का जहर भी बेचा जा रहा है जो कि पूरी तरह से झूठी निकली।
अविनाश ने नियम तो तोड़ा, लेकिन वन विभाग ने कभी नहीं किया सहयोग
घरों में निकलने वाले सांप को अब तक अविनाश जंगल में छोड़ता रहा है। लेकिन अब जंगल से वन्यजीवों को पकड़कर अपने घर पर रखा था। जो वन्य प्राणी अधिनियम के खिलाफ है। ब्लैक किंग कोबरा इतना खतरनाक है कि कई को नुकसान पहुंचा सकता है। सांप को पकडऩे के बाद अविनाश ने वन विभाग को सूचना नहीं दी थी। इसलिए उसपर कार्रवाई हुई। दूसरी तरफ वन विभाग ने भी कभी भी सांपो को पकडऩे वालों के लिए सहयोग नहीं किया। तीन साल पहले बात कही गई थी कि प्रति सांप पकडऩे पर मानेदय तय किया जाएगा। लेकिन शासन ने इसकी स्वीकृति नहीं मिली थी।
शिकायत के आधार पर अविनाश के घर पर दबिश दी गई थी। घर से किंगकोबरा को अपने कब्जे में लिया गया है। चूंकि ये सांप किसी घर से नहीं पकड़ा गया था। जंगल से वन्यजीव पकड़कर अपने घर पर रखना गलत है। इसलिए वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है- संजय लुथर, एसडीओ, वन विभाग
-सांप को बताती डेम के पास मारने की खबर आई थी। मैं वहां गया तो सांप घायल था। वहां उसे पकड़ा गया। उसे ट्रीटमेंट के लिए कोरबा लाया गया। इसी बीच वन विभाग वाले पहुंच गए। अजीब तरीके से तलाशी ली गई। आज के बाद मैं कोई सांप नहीं पकडूंगा, इसका क्या उद्देश्य है वन विभाग ही जाने- अविनाश यादव, स्नैक केचर
Published on:
26 Apr 2019 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
