
VIDEO : बम्पर वोटों के साथ जनता ने जिताया, काम करने की बारी आई तो विपक्ष का बहाना, बदहाली में गुजर गए पांच साल
कोरबा. बुधवारी वार्ड में पांच साल पहले भी समस्याओं का अंबार था। चुनाव में पार्षद को बम्पर वोटों के साथ जनता ने जिताया था। पांच साल गुजर गए, लेकिन वार्ड में काम ही नहीं हो सके। जनता कह रही है कि कार्यकाल में वार्ड में काम ही नहीं हुए। जिनकी सबसे अधिक जरुरत थी, उसे लेकर पार्षद ने ध्यान नहीं दिया। जितनी भी मांगे पांच साल पहले थी। आज तक उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे मेें पार्षद जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकीं।
READ MORE : कॉलोनी के क्वाटर जर्जर, अधूरा सीवरेज, पार्षद का कहना सीएसईबी प्रबंधन को लेटर देने के बाद भी काम नहीं...
पूरी तरह से स्लम वार्ड में सीसी रोड, नाली, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल और पानी निकासी व्यवस्था में से सिर्फ पेयजल की हालत पहले की तुलना में सुधरी है। इसके आलावा सडक़ के लिए कुछ जगह छोड़ बाकि की स्थिति पहले से और भी बद्तर हो चुकी है। सफाई की तो स्थिति इतनी खराब है कि वार्ड पार्षद भी इस व्यवस्था से आहत है। पूरे पांच साल तक इन समस्याओं से वार्ड जुझ्ऌाता रहा। ना तो किसी तरह से ठोस प्रयास किया गया। ना तो कांग्रेस ने अपने वार्ड के लिए हस्तक्षेप किया। कई काम टेंडर के इंतजार में पड़े रहे।
Published on:
21 Sept 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
