scriptVIDEO : कॉलोनी के क्वाटर जर्जर, अधूरा सीवरेज, पार्षद का कहना सीएसईबी प्रबंधन को लेटर देने के बाद भी काम नहीं… | Councilor says even after giving letter to CSEB management, no work | Patrika News

VIDEO : कॉलोनी के क्वाटर जर्जर, अधूरा सीवरेज, पार्षद का कहना सीएसईबी प्रबंधन को लेटर देने के बाद भी काम नहीं…

locationकोरबाPublished: Sep 19, 2019 12:19:47 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

वार्ड प्ररिक्रमा : वार्ड क्रमांक 19 सीएसईबी कॉलोनी पूर्व में 15 साल से एक ही पार्षद, फिर भी समस्या पहले की तरह ही

VIDEO : कॉलोनी के क्वाटर जर्जर, अधूरा सीवरेज, पार्षद का कहना सीएसईबी प्रबंधन को लेटर देने के बाद भी काम नहीं...

VIDEO : कॉलोनी के क्वाटर जर्जर, अधूरा सीवरेज, पार्षद का कहना सीएसईबी प्रबंधन को लेटर देने के बाद भी काम नहीं…

कोरबा. वार्ड क्रमांक 19 छगविमं कॉलोनी पूर्व में एक सबसे बड़ी समस्या यही है कि जहाँ ना तो निगम की ना ही पार्षद की चलती है। प्रबंधन कॉलोनी में काम कराने देता नहीं और ना ही खुद गंभीर है। इसका नतीजा इस तरह से सामने आ रहा है। कि वार्डवासी परेशान है। जो समस्या पहले थी वह आज भी है। बड़ी सुविधा मिलनी तो दूर कॉलोनी में सड़क, नाली, सफाई व्यवस्था तक बद्तर है। प्रबंधन के अड़गे को ख़त्म करने में 15 साल से पार्षद सफल नहीं हो सके।

READ MORE : दो बड़ी मांग पांच साल पहले थी और आज भी है वार्ड की सडक़ अब तक नहीं बनी, शराब दुकान से माहौल खराब
जनता की हर बार सबसे बड़ी मांग यही रहती है कि कॉलोनी में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर नगर निगम को अनुमति प्रबंधन से मिले, ताकि मूलभूत सुविधाओं को भले प्रबंधन द्वारा कराया जाए जबकि अन्य सुविधाएं निगम से लोगों को मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो