
सुनो... सुनो... सुनो... शातिर ठग शंकर लाल रजक की सूचना देने वालों को मिलेगा इतने हजार का इनाम
कोरबा. अलग-अलग थाने में एक दर्जन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ठग शंकरलाल, उसके दोनों पुत्र और सहयोगियों को पकड़ नहीं सकी है। वह कहां है? इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस ने ४० हजार रुपए ईनाम रखा है। बताया है कि ठग शंकरलाल, उसके पुत्र रवि रजक, अजय रजक और सहयोगी सिद्धार्थ महंत की सूचना देने वालों को १०-१० हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। शुक्रवार को एसपी ने आरोपियों पर इनाम की घोषणा की।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस आरोपियों को पकडऩे की कोशिश कर रही है। उनके बारे में पतासाजी की जा रही है। बताते चले कि कटघोरा के हुकरा में रहने वाले शातिर ठग श्ंाकरलाल रजक और उसके पुत्र सहित अन्य के खिलाफ कटघोरा, दीपका, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। ठगी की अधिकांश घटनाएं ग्राम सरायपाली बुड़बुड़ में जमीन खरीदने का झांसा देकर एसईसीएल में नौकरी से जुड़ी है।
ठगी का एक और केस दर्ज
ठग शंकरलाल, उसके पुत्र रवि, अजय और सहयोगी सिद्धार्थ मंहत के खिलाफ दीपका थाने में ठगी का एक और केस दर्ज किया गया है। इसबार ठगों ने दीपका में रहने वाली शिक्षिका सबेरिया केरकेट्टा को ५५ लाख ४३ हजार रुपए का चुना लगाया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षका सबेरिया केरकेट्टा की रिपोर्ट पर शंकरलाल रजक, उसके पुत्र रवि, अजय और सिद्धार्थ के खिलाफ जाली दस्तावेज के जरिए ५५ लाख ४३ हजार रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
शिक्षिका ने पुलिस ने बताया है कि वह भैरोताल के स्कूल में पढ़ाती है। इसकी मुलाकात बांकीमोंगरा घुड़देवा स्कूल के शिक्षक मार्टिन खलखो ने कराई थी। उसने अपने पुत्र निखिल खलखो और स्वीटी की नौकरी के लिए सरायपाली बुड़बुड़ में जमीन खरीदी के लिए शंकरलाल के साथ सौंदा किया था। शंकरलाल ने आठ एकड़ जमीन खरीदने का वादा किया था। फर्जी खातेदार को शिक्षिका सबेरिया के समक्ष पेश किया। इसके बदले ५५ लाख ४३ हजार रुपए लिया। जमीन की रजिस्ट्री कराने का दावा भी किया।
जमीन के पेपर भी सबेरिया को सौंप दिया। वह जांच में फर्जी निकला। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के कार्यालय में की थी। पुलिस ने जांच के बाद शंकरलाल सहित चारों के खिलाफ धोधाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताते चले कि मार्टिन खलखो को भी शंकरलाल ने एक करोड़ रुपए से अधिक का चुना लगाया है।
Published on:
27 Jul 2018 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
