18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेस के सिलसिले में पति गया था दिल्ली और पत्नी गई थी मायके, इधर चोरों ने कार व जेवर समेत कर ली इतने लाख की चोरी

- घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत रविशंकर नगर इलाके की है। निगम के न्यू जोन कार्यालय पानी टंकी के पास एमआईजी 1/82 मकान है।

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 22, 2018

बिजनेस के सिलसिले में पति गया था दिल्ली और पत्नी गई थी मायके, इधर चोरों ने कार व जेवर समेत कर ली इतने लाख की चोरी

बिजनेस के सिलसिले में पति गया था दिल्ली और पत्नी गई थी मायके, इधर चोरों ने कार व जेवर समेत कर ली इतने लाख की चोरी

कोरबा . रविशंकर नगर में न्यू जोन कार्यालय के पास एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए की जेवरात चोरी कर ली। घर के बाहर खड़ी टोयोटा इटिओस कार भी ले गए। इसकी कीमत लगभग सवा आठ लाख रुपए बताई जा रही है। मकान सूना था। मालिक व्यापार के सिलसिले में दिल्ली गया था। पत्नी बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। इस बीच चोरों ने धावा बोलकर चोरी को अंजाम दिया। डॉग स्कवायड की मदद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। फिंगर पिं्रंट एक्सपर्ट को भी जांच में मदद के लिए बुलाया गया है।

घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत रविशंकर नगर इलाके की है। निगम के न्यू जोन कार्यालय पानी टंकी के पास एमआईजी १/८२ मकान है। इसमें किराए पर संतोष गुप्ता का परिवार रहता है। पिछले माह संतोष व्यापार के सिलसिले में दिल्ली गए थे। इस बीच गर्मी की छुट्टियां हुई। ३० अप्रैल को उनकी पत्नी बच्चे के साथ मायके चली गई।

Read More : Breaking : गहरी नींद में था परिवार, सुबह होने से पहले ही जेवरात व नकदी समेत इतने लाख ले उड़े चोर, पढि़ए खबर...

संतोष की टोयोटा कार घर के बाहर खड़ी थी। मकान कई दिन से बंद था। इस बीच चोरों की नजर पड़ी। चोरों ने मकान के मेन दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया। हॉल तक पहुंचे। बेड रूम के दरवाजे पर लगे ताला को तोडऩे की कोशिश की, लेकिन इसमें सफल नहीं हुए। चोरों ने दरवाजा में आग लगा दिया। दरवाजा जल गया। पानी फेंककर आग को बुझा दिया। बेड रूम में घुसकर आलमारी का लॉक तोड़ा। सोने चांदी की जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

15 मई को एक काम के सिलसिले में संतोष का बिजनेस पार्टनर दिनेश कुमार संतोष के मकान पहुंचा। मेन दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। इसे खोलकर मकान के भीतर गया। सामान अस्त व्यस्त पड़े थे। उसने चोरी की घटना से संतोष को मोबाइल पर अवगत कराया। मानिकपुर पुलिस चौकी को जानकारी दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही संतोष कोरबा पहुंचा। शनिवार को संतोष मानिकपुर चौकी पहुंचा। उसने चोरी की जानकारी पुलिस को दी है। इसमें बताया गया है कि चोरों ने मकान से सोने की एक चेन, चार जोड़ी बाली, चार लॉकेट, दो अंगूठी की चोरी की है। इसके अवाला मकान के बाहर खड़ी टोयोटा इटिओस कार चोरी कर ले गए हैं। कार का नंबर एचआर २६ सीएल ६८७२ है। इसकी कीमत लगभग आठ लाख २५ हजार रुपए है।

डॉग स्कवायड की मदद
घटना की सूचना पर शनिवार को मानिकपुर चौकी प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्कवायड को बुलाया गया। घर से लगभग 50 मीटर की दूरी तक चलने के बाद डॉग बाघा रास्ता भटक गया।

फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया गया
जांच में मदद के लिए पुलिस ने बिलासपुर से फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया है। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस अन्य संसाधनों की भी मदद ले रही है।

15 को दिन में खड़ी थी कार
संतोष के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि टोयोटा कार १५ मई को खड़ी थी। आशंका है कि मकान में चोरी भी उसी रात हुई होगी। इधर, संतोष ने बताया कि कार की चाबी मकान में एक टेबल पर रखी गई थी।