18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : गहरी नींद में था परिवार, सुबह होने से पहले ही जेवरात व नकदी समेत इतने लाख ले उड़े चोर, पढि़ए खबर…

- पड़ोसी ने नींद से जगाकर दी घटना की जानकारी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 19, 2018

Breaking : गहरी नींद में था परिवार, सुबह होने से पहले ही जेवरात व नकदी समेत इतने लाख ले उड़े चोर, पढि़ए खबर...

Breaking : गहरी नींद में था परिवार, जेवरात व नकदी समेत इतने लाख की हो गई चोरी, पढि़ए खबर...

कोरबा . चोरों ने निगम क्षेत्र एक मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी की जेवरात सहित 15 हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली। चोरी गए जेवरात की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है। घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत खपराभट्टा इलाके की है। यहां रहने वाले चुन्नीलाल महिलांगे के मकान में चोरों ने शुक्रवार की रात धावा बोला। नगदी और जेवरात की चोरी कर ले गए, लेकिन मकान में नींद से सोए परिवार को घटना की जानकारी नहीं हुई।

शनिवार सुबह घर के बाहर सड़क पर एक पेटी और कुछ दस्तावेज पड़े थे। यह देखकर पड़ोस में रहने वाला साहेबलाल चुन्नीलाल के घर पहुंचा। मकान का दरवाजा बाहर से बंद था। वह दरवाजे को खोलकर अंदर गया। नींद से सोए परिवार को जगाया। तब घटना की जानकारी परिवार को हुई।

Read More : अनिल झा होंगे कोल इंडिया के नए पूर्णकालिक चेयरमैन, जानें कब तक बने रहेंगे पद पर...
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि तीन कमरे का मकान है। एक कमरे में चुन्नीलाल परिवार के साथ सोया हुआ था। दूसरे कमरे में चुन्नी का मौसेरा भाई अनिल सोया था। तीसरे कमरे में बहोर साय रहते हैं। एक दिन पहले बहोर साय बाहर गया था। मकान में ताला लगा हुआ था।

परिवार को आशंका है कि चोर शुक्रवार रात दो दीवार को फांदकर आंगन में आए होंगे। चुुन्नीलाल के कमरे का दरवाजा खुला था। घर में घुसकर डेढ़ तोला वजनी सोने की मंगलसूत्र और मांग मोती ले गए। सात हजार रुपए भी ले गए। बहोर के कमरे में ताला लगा हुआ था। लेकिन चाबी आंगन में रखी गई थी। चोरों ने चाबी से बहोर का दरवाजा खोला। पौने दो तोला की हार और डेढ़ तोला का कंगन ले गए।

बहोर के मकान से सात हजार रुपए नगदी की चोरी भी हुई है। चोरों ने कमरे में सोए रहे परिवार को बाहर से बंद कर दिया था। घटना के समय अनिल का परिवार भी घर में था, लेकिन चोरी की भनक न तो चुन्नीलाल को हुई न ही अनिल को। शनिवार सुबह परिवार को चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना सीएसईबी पुलिस चौकी को दी गई। चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर मौके पहुंचे। चोरों की तलाश जारी है। पुलिस को घटना स्थल से एक फरसा मिला है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। लेकिन कोई सूचना नहीं मिली है।

रविशंकर नगर के सूने मकान में चोरों का धावा, कार भी ले गए चोर
चोरी की एक अन्य घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रविशंकर नगर मेें हुई है। चारों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है। मकान से सोने चांदी की जेवरात की चोरी हुई है। साथ ही कार भी चोरी कर चोर ले गए है। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन चालू की है। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।