24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम के जरा से कड़े रूख से खराब हो रहे शहर के स्ट्रीट लाइट शिकायतों का अंबार और शहर की सड़कों में है अंधेरा

शिकायतों पर कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 27, 2018

शिकायतों पर कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा

शिकायतों पर कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा

कोरबा . तेज गर्जना के साथ शहर की स्ट्रीट लाइटें व खंभों में लगे कंट्रोलर उड़ते जा रहे हैं। निदान में शिकायतों का अंबार लग रहा है। शिकायतों पर कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


विकास यात्रा से पहले नगर निगम द्वारा शहर की सभी सड़कोंं की स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया था। जहां-जहां खंभे गिर चुके थे। उनकी भी मरम्मत कराई गई है। लेकिन अब विकास यात्रा के बाद शिकायतों पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। निदान में शनिवार की स्थिति में कुल 988 शिकायतें हैं। जिनमें 90 फीसदी स्ट्रीट लाइटों की शिकायतें दर्ज है।

उधर आंधी -पानी से शहर की बाधित हुई बिजली आपूर्ति शनिवार को भी पूरी तरह से बहाल नहीं हो सकी। दर्री सहित कई क्षेत्रों में शनिवार को सुबह बिजली आयी। इससे शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट बना रहा।
इन सड़कों पर सन्नाटा

-कोसाबाड़ी चौक से रिस्दी चौक
-सीतामणी से भिलाईखुर्द
-पोड़ीबहार से खरमोरा मार्ग
-सर्वमंगला पुल से राताखार बाइपास
-तहसील मार्ग से बालाजी मंदिर तक
-संजयनगर फाटक से शनि मंदिर मार्ग

Read more : एजेंट को भरोसे में लेकर मंगवा लिया लाखों का माल पैसे देने की बारी आई तो हो गया रफुचक्कर अब चारसौबीसी का मामला दर्ज


-----------------
पांच के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज
कोरबा. जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत पुलिस ने पुलिस ने पांच जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


क्राइम ब्रांच ने बुधवारी बस्ती के पास सट्टा खिला रहे रामनगर निवासी गौरीशंकर टंडन &5 को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर सीएसईबी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी घटना सीएसईबी चौकी पुलिस ने एक अन्य सटोरिया को पकड़ा है।

सटोरियों से कुल 11500 रुपए नगदी, सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। बांकीमोंगरा पुलिस ने कटाईनार के समीप जुआ खेल रहे प्रकाश साहू &0 व दो अन्य जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 7&0 रुपए नगदी व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है।