27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajab Gajab : जमीन के भीतर से अचानक हुआ ऐसा रहस्यमयी विस्फोट, जिससे बुरी तरह झुलस गया बच्चा अब हालत है बेहद नाजुक

दो बच्चे रहस्यमयी ढंग से झुलस गए

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 11, 2018

दो बच्चे रहस्यमयी ढंग से झुलस गए

दो बच्चे रहस्यमयी ढंग से झुलस गए

कोरबा. कोरबा शहर से 12-15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अयोध्यापुरी में दो बच्चे रहस्यमयी ढंग से झुलस गए हैं। जिसमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सोमवार की सुबह एक बेहद हैरान कर देने वाला हादसा हुआ। जिसमें घटनास्थल पर खेल रहे दो बच्चे झुलस गए। एक की हालत तो इतनी गंभीर है जिसे जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

Read more : केजरीवाल के सलाहकार सिन्हा बोले छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदती है दिल्ली फिर भी यहां से सस्ती है टैरिफ


यह पूरा मामला सोमवार की सुबह का है। एनटीपीसी के निकट मुख्य मार्ग पर स्थित अयोध्यापुरी के सड़क में रहस्यमयी धमाका हुआ। इस धमाके से सड़क के बीचोबीच एक छोटा गड्ढा हो गया है। इतना ही नहीं गड्ढे के चारो ओर गोल घेर में सड़क में दरारें(के्रक) आ गई हैं। इस विस्फोट से वहां खेल रहे दीपेश यादव पिता अनिल यादव (9) बुरी तरह से झुलस गया साथ ही एक और बच्चा राहुल यादव पिता प्रेम यादव (15) भी मामूली रूप से घायल हुआ है। जोकि अब स्वस्थ है।


हादसे के बाद दीपेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस को भी सूचना दी गई। सीएसपी दर्री पुष्पेंद्र बघेल और एसपी मयंक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि हादसे में बुरी तरह से झुलने दीपेश का बदन आग से सुलग उठा था। जिसे बुझाना पड़ा। घटनास्थल को अब सील कर दिया है। पुलिस व प्रशासन की जांच जारी है। हालांकि किसी को भी इस रहस्यमयी विस्फोट के विषय में कुछ समझ नहीं आ रहा है।

जल्द ही वैज्ञानिकों को भी यहां बुलाकर जांच कराए जाने की संभावना है। घटनास्थल के ठीक उपर से 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार भी गुजरी हुई है। जिससे हादसे में बिजली की भुमिका की दिशा में भी जांच चल रही है।

जानिए क्या हो सकता है वैज्ञानिक पहलू
रासायन शास्त्र की शिक्षक डॉ फरहाना अली की मानें तो जिस स्थान पर यह घटना घटी है। वहां कुछ दिन पहले ही डामर युक्त सड़क का निर्माण हुआ है। इसलिए बहुत हद तक संभव है कि डामर के नीचे कुछ पानी मौजूद होगा और जब इस पर धूप पड़ी तो वह भाप बन गया। इसी भाप को निकलने की जगह नहीं मिली इसलिए यह विस्फोट हुआ। लेकिय ये महज एक संभावना भर है। घटना में एक बच्चा भी बुरी तरह से झुलस गया है। इसलिए पूरी वास्तविकता उपयुक्त वैज्ञानिक जांच के उपरांत ही पता चल सकेगी।

सुनिए हादसे के शिकार बच्चे की जुबानी
हादसे के शिकार दो बच्चों में से राहुल सकुशल है। राहुल ने बताया कि हम रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान जमीन से विस्फोट जैसा हुआ। सफेद या चांदी जैसे रंग का तरल पदार्थ जमीन से निकला है। इसी से दीपेश बुरी तरह से झुलस गया है। तरल पदार्थ उपर तक गया है। तरल पदार्थ हाईटेंशन तार से भी टकराया है। जहां तार से तरल पदार्थ की टक्कर हुई है। वहां का रंग सफेद हो गया है।

कुछ समझ नहीं आ रहा
घटना के बाद से ही स्थान को सील कर इसकी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक से लेकर डॉग स्क्वायड आदि को बुलाया गया है। लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा है। कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। बिजली विभाग से भी संपर्क किया गया है। हालांकि अब तक कुछ भी पता चल पाया है। हादसे में झुलसे एक बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक है। जिसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
-पुष्पेन्द्र बघेल, सीएसपी दर्री