
कोरबा. korba road accident : इंडियन ऑयल के गोपालपुर के डिपो से डीजल लेकर गेवरा की ओरजा रहा टेंकर कुसमुंडा क्षेत्र में टिपर रोड पर पलट गया। इसे उठाने के लिए बड़ी संख्या में सड़क पर एकत्र हो गए। जिसको जैसे मौका मिला। डीजल को उठाकर अपने साथ ले गया। बताया जाता है कि सीजी 07 सीडी 4728 नंबर की ऑयल टेंकर डिपो से तेल लेकर एसईसीएल के खदान स्थित पंप जा रहा था।
korba road accident : इस बीच कुसमुंडा से गेवरा की ओर जाने वाली टिपर रोड पर विपरित दिशा से आ रही गाड़ी को देखकर चालक का संतुलन बिगड़ गया। टिपरर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। यह देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी। लोग बाल्टी व जरिकेन लेकर डीजल उठाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर लोग इधर-उधर हट गए।
बताया जाता है कि टेंकर में लगभग 12 हजार किलोलीटर डीजल लीटर भरा हुआ था। डीजल उठाने वालों में अधिकांश रोड लाइंस के ड्राइवर थे। जो कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर इधर-उधर आना-जाना करते हैं। टेंकर पलटने की घटना में चालक को आंशिक चोटें आई है।
कटघोरा से दो बोलेरो की चोरी
कटघोरा थाना क्षेत्र से चोरों ने दो बोलेरो की चोरी कर ली। बताया जाता है कि चंद्रशेखर श्रीवास जेंजरा के डीएवी व ढेलवाडीह स्कूल से बोलेरो से बच्चो को लाने व ले जाने का काम करता था। बोलेरो घर के बाहर खड़ी थी। इस बीच चोर बोलेरा उठाकर ले गए।
Published on:
17 Sept 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
