12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शिक्षक ने छात्रा से कहा मैं स्कूल सिर्फ तुम्हें देखने के लिए आता हूं, कहा- आई लव यू… फिर ये हुआ

- प्राचार्य ने शिक्षक ने माफी मंगवाने की बात छात्रा से कहकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jan 13, 2019

शिक्षक ने छात्रा से कहा मैं स्कूल सिर्फ तुम्हें देखने के लिए आता हूं, कहा- आई लव यू... फिर ये हुआ

शिक्षक ने छात्रा से कहा मैं स्कूल सिर्फ तुम्हें देखने के लिए आता हूं, कहा- आई लव यू... फिर ये हुआ

कोरबा. नाबालिग छात्रा से छेडख़ानी के आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई के बजाए स्कूल प्रबंधन के छिपाने मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्कूल प्रबंधन के भूमिका की जांच करने की बात कही है।

छेडख़ानी की शिकार छात्रा जिले की एक सरकारी स्कूल में कक्षा ११वीं में पढ़ाई करती है। घटना दो जनवरी की है। पुलिस ने बताया कि छात्रा स्कूल गई थी। स्कूल के शिक्षक कौशलेन्द्र राठौर ने छात्रा को अपने पास बुलाया। अपने एक तरफा प्रेम का इजहार किया। कहा कि वह स्कूल केवल छात्रा को देखने के लिए आता है।

Read More : Breaking : गैस रिफिलिंग करते वक्त गैस की काला कारोबारी की दुकान में लगी आग, दुकान से लगे आधा दर्जन दुकान जल कर खाक, देखिए वीडियो...

शिक्षक की शब्दों को सुनकर छात्रा हैरान हो गई। उसने शिक्षक की बुरी नीयत की जानकारी स्कूल के प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने छात्रा को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया कि शिक्षक की हरकतों ने शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा। विभाग की ओर से शिक्षक कौशलेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट थाने में लिखाई जाएगी। साथ ही प्राचार्य ने शिक्षक ने माफी मंगवाने की बात छात्रा से कहकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। छात्रा ने घर पहुंचकर परिवार को शिक्षक की करतूत को बताया।

परिवार के लोग स्कूल के प्राचार्य से मिले। कौशलेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तब भी प्राचार्य ने शिक्षक ने माफी मंगवाने की बात कहकर इस गंभीर अपराध को टालने का प्रयास किया। १० दिन बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा के परिवार वाले दर्री थाना पहुंचे। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा ३५४ (छेडख़ानी) और लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है।