28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवारवालों के सामने ही आरोपियों ने पिता- पुत्र पर तलवार से किया ताबड़तोड़ वार, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Korba Crime News: गाली गलौच से मना करने पर हमलावारों ने एक घर में घुसकर पिता पुत्र पर हमला कर दिया। उनपर तलवार और चाकू से हमला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
The accused attacked the father and son with a sword

पिता- पुत्र पर तलवार से ताबड़तोड़ वार

CG Crime News: कोरबा। गाली गलौच से मना करने पर हमलावारों ने एक घर में घुसकर पिता पुत्र पर हमला कर दिया। उनपर तलवार और चाकू से हमला किया। घायलों (Crime News) को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना बालकोनगर के बेलगरी बस्ती में हुई। अमर सिंह होटल के पास बस्ती में जगदीश अपने पुत्र किशन कुमार भट के साथ रहता है। बुधवार की रात किशन के घर के बाहर कुछ युवक गाली गलौच कर रहे थे। उनकी आवाज सुनकर किशन बाहर निकला। उसने घर के बाहर खड़े युवकों को गाली गलौच करने से मना किया। इससे युवक नाराज हो गए। युवकों ने घर में घुसकर जगदीश और किशन के साथ गाली गलौच किया। दोनों पर तलवार से हमला किया। दोनों को चाकू भी मारा।

यह भी पढ़े: ऐसी है व्यवस्था ! पक्की सड़क के अभाव में नहीं पहुंची एंबुलेंस सेवा, ग्रामीणों ने बीमार महिला को खाट में ढोकर 5 किमी चले फिर...

घटना के बाद हमलावार फरार हो गए। स्थानीय लोगाें की मदद से घटना की सूचना डॉयल 112 को दी गई। पुलिस को अवगत कराया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक नाबालिग सहित चार लोगों (Korba Crime News) पर केस दर्ज किया है। उनपर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला का आरोप है। पुलिस ने आकाश कुमार कश्यप (23), सुरेश सारथी (23) और नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े: ससुर का रोकना नागवार गुजरा, आक्रोशित दामाद ने हाथ-मुक्के से की जमकर पिटाई...फिर कर दिया ऐसा कांड