
रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित,रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित,रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित
नौकरी, रोजगार और पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर कोयला खदान से प्रभावित ग्रामीण सोमवार से आंदोलन की राह पर थे। स्थानीय लोगों ने कुसमुंडा थाना के बाजू से होकर गुजरने वाली सड़क को जाम कर दिया था। लोग सड़क पर बैठ गए थे। सोमवार को दिनभर सड़क जाम रहा। इसे स्थगित कराने के लिए सोमवार को प्रबंधन की ओर से आयोजित बैठक बिना नतीजे के खत्म हो गई। इससे नाराज भू- विस्थापितों ने सोमवार को रातभर आंदोलन को जारी रखा। भू- विस्थापितों की रात सड़क पर गुजरी। लेकिन प्रबंधन की ओर से बातचीत करने के लिए कोई नहीं आया।
मंगलवार सुबह भू- विस्थापितों की एक टुकड़ी सतर्कता चौक पर पहुंच गई। लोगों ने चौक से होकर गुजरने वाली कोयला लोड और खाली गाड़ियों को रोक दिया। इससे खदान से स्टॉक में जाने वाला कोयला परिवहन ठप पड़ गया। प्रबंधन पर बातचीत का दबाव बढ़ा। स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में कुसमुंडा प्रबंधन, तहसीलदार और भू- विस्थापितों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों नेे अपनी बात रखते हुए बैठक में प्रबंधन से निर्णय लेने में सक्षम अधिकारियों को उपस्थित होने की मांग किया।
इस पर प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि 21 सिंतबर को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें निर्णय लेेने में सक्षम अधिकारी एसईसीएल मुख्यायलय की ओर से आएंगे। आंदोलनकारियों की मांग पर प्रबंधन की ओर से लिखित आश्वासन भी दिया गया। इस पर प्रशासन की ओर से भी हस्ताक्षर किए गए। दोपहर तीन लगभग 3.30 बजे तहसीलदार आंदोलन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णय से स्थानीय लोगाें को अवगत कराया। इसके बाद आंदोलन शांत हुआ। आंदोलन में किसान सभा के नेता प्रशांत झा, जवाहर सिंह सहित बड़ी संख्या में खदान से प्रभावित गांव की महिलाएं शामिल हुईं।
जाम से लोग परेशान
आंदोलन स्थगित होते हुए सड़क पर यातायात बहाल हुआ। कुसमुंडा से कोयला लेकर कोरबा बिलासपुर की ओर आने जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
Published on:
13 Sept 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
