
13 को बिलासपुर में मायावती व जोगी की सभा
कोरबा. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बाद जनता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) से जनता कांग्रेस के कार्यालय में सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में दोनो ही पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां मौजूद बसपा के प्रदेश प्रभारी भीम राजभर ने कहा कि गठबंधन से बिछड़े हुए भाईयों के मिलने जैसा उत्साह है। जिससे पार्टी को फायदा होगा।
गठबंधन के बाद दोनो पार्टियों का पहला बड़ा सम्मेलन में बिलासपुर में 13 अक्टूबर को होने जा रहा है। जिसमें बसपी की सुप्रीमों में मायावती के साथ ही जनता कांग्रेस के सुप्रीमो में अजीत जोगी शामिल होंगे। इसी की तैयारी के लिए टीपी नगर स्थित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पार्टी कार्यालय में सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
जिसमें आयोजन में जिले की क्या भूमिका रहेगी। कितने लोग शामिल होंगे इस विषय पर चर्चा की गई। सम्मेलन में बसपा के प्रदेश प्रभारी भीम राजभर के साथ प्रदेश महासचिव गोपाल ऋशीकर भारती, जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी, डॉ जयपाल सहित जकांछ के लोकसभा प्रभारी ज्ञानेश उपाध्याय, प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल, दीप नारायण सोनी, मनीराम जांगड़े व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
सम्मेलन को दोनो ही पार्टी के वक्ताओं ने बारी-बारी से संबोधित किया। सभी ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का भरसक प्रयास किया। 13 को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील के साथ ही बताया गया कि छत्तीसगढ़ ेमें इसके क्या मायने होंगे। जिले की चारों सीटें जीतने के दावे के साथ ही रणनीति पर भी विचार किया गया। प्रदेश में 70 सीटें जीतन का लक्ष्य गठबंधन के बाद नेताओं ने तय किया है।
मायावती को बताया भावी पीएम
बसपा के प्रदेश प्रभारी राजभर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 13 अक्टूबर को बिलासपुर में बसपा की सुप्रीमो व यूपी की सीएम रह चुकी देश की भावी प्रधानमंत्री की सभा है। जिसमें जोगी भी साथ होंगे। सभा को लेकर दोनो ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
Published on:
29 Sept 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
