27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली महोत्सव की भव्यता बढ़ेगी, छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सहेज रही सरकार

महाशिवरात्री पर दो दिवसीय पाली महोत्सव शुरू। रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कलाकारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबलपुर की आकर्षक शिव झांकी, पियानो वादन और कठपुतली नृत्य का लोगों ने आंनद उठाया। पंथी नृत्य ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

2 min read
Google source verification
पाली महोत्सव की भव्यता बढ़ेगी, छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सहेज रही सरकार

पाली महोत्सव की भव्यता बढ़ेगी, छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सहेज रही सरकार

पाली महोत्सव का आयोजन का आयोजन पहली बार मंदिर के पास स्थित ग्राम केराझरिया के मैदान पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मुय अतिथि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुय अतिथि ने कहा कि आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा। कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा। प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा और लोक संस्कृति को बचाने और बढ़ाने का काम कर रही है। संस्कृति और लोककला को संरक्षित किया जा रहा है।

संस्कृति मंत्री ने पाली महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए पाली में पक्का शेड निर्माण करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की। कहा की पिछले चार वर्षो में प्रदेश का विकास हुआ है। प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आई है। सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों का कर्ज माफ हुआ है। किसान से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा गया है। कार्यक्र में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, जिपं अध्यक्ष शिवकला कंवर, कलेक्टर संजीव झा, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, प्रदीप साहू सहित क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

समापन आज, हार्डी संधु देंगे प्रस्तुति

महोत्सव का समापन 19 फरवरी को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे। अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। महोत्सव में कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। दूसरे दिन दोपहर एक बजे स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।