
Korba news: बारात निकलने से पहले दूल्हे ने की खुदकुशी, गांव में छाया मातम का माहौल
Korba news: जैजैपुर में बारात निकलने से पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोथीडीह की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर दूल्हे के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि दूल्हे की बुधवार को बारात निकलनी थी, लेकिन मंगलवार की शाम को खुदकुशी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार भोथीडीह निवासी गजाधर विश्वकर्मा पिता मालिक राम की शादी थी। शादी के बाद दूल्हे को किसी बात का टेंशन आ गया और उसने बारात जाने से पहले ही खुदकुशी की राह अपना ली। बताया जा रहा है कि इस खबर को लेकर गांव के लोगों में सन्नाटा छा गया है। पुलिस का कहना है कि दूल्हे के द्वारा खुदकुशी की वजह पता लगाई जा रही है, लेकिन उनके परिजन भी सदमे में है और कुछ बोलने से बच रहे हैं। इधर, कन्या पक्ष के लोग भी इस घटना को लेकर सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
करही जाना था बारात
बताया जा रहा है कि दूल्हे को बुधवार को करही गांव बारात जाना था। इसके लिए घरातियों व बारातियों ने पूरी तैयारी कर ली थी। इसी दौरान दूल्हा सुबह 5 बजे बाथरूम जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसका शव कुछ देर बाद गांव के लोगों ने डबरी तालाब से कुछ दूर तेंदू के पेड़ में लटकते देखी।
Published on:
04 May 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
