
शहर में बदमाश अब बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे
कोरबा. शहर में लूट, अपहरण के बाद अब चाकूबाजी से शहर थर्रा गया है। सभी बड़ी वारदातें शहर की मुख्य सड़कों के साथ भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रही है। भले पुलिस बाद में आरोपियों को पकडऩे में सफल हो जा रही है, लेकिन शहर में बदमाश अब बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
आउटर क्षेत्र छोड़ तो कोरबा शहरी क्षेत्र में ही पुलिसिंग कमजोर साबित हो रही है। शाम के बाद ही फर्राटे भरते स्टंटबाज मनचलों से हर वर्ग परेशान है। पुलिस की चेकिंग सिर्फ सीएसईबी चौक तक सीमित रह गई है जबकि टीपीनगर मुख्य मार्ग, बुधवारी से घंटाघर और सुभाष चौक तक शाम होते ही स्टंटबाज युवक रोज लोगों को परेशान करते हैं। लेकिन पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होती। शहर में एक मात्र चौपाटी घंटाघर में सुरक्षा व्यवस्था नहीं के बराबर है।
इसलिए दो दिन पहले चाकूबाजी जैसी घटना हुई जबकि यहां ऐसा कोई दिन नहीं है जब युवकों की टोली लोगों से हुज्जबाजी करती हो। आपस में कई गुटों के बीच टकराव होता रहता है। इससे पहले भी यहां स्थाई तौर पर शाम के वक्त पुलिस की प्वाइंट लगाने की बात कही गई थी। लेकिन पेट्रोलिंग गाड़ी एक राउंड लेने के बाद लौट जाती है। शहर के पुष्पलता उद्यान, स्मृति उद्यान में मनचले लड़कों की भीड़ रहती है।
कई बार शराबखोरी यहां पकड़ी जा चुकी है। त्योहारी सीजन और चुनावी सीजन दोनों एक साथ शुरू होने पर है। ऐसी स्थिति में वर्तमान पुलिसिंग पर ये घटनाएं सवाल उठा रही हैं। त्योहारी सीजन मेंं शहर के मुख्य मार्केट की सुरक्षा और ट्रेफिक पहली प्राथमिकता रहती है तो वहीं इस बार चुनावी माहौल में पुलिसिंग को बेहतर बनाना, शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।
चाकूबाजी घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित युवा कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर घंटाघर चौपाटी में युवक पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। इस हमले में चंद्र प्रकाश जांगड़े नामक छात्र घायल हुआ था। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने बताया कि चंद्रप्रकाश जांगड़े(प्रिंस) के हमलावरों केा अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। युवक कांग्रेस ने सभी चारों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। चौरसिया ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से प्रदेश एवं शहर में अपराधों को बढ़ावा मिला है। खुले में घूमने वाले अपराधी बेखौफ सार्वजनिक स्थानों पर अपराधों को अंजाम देते हैं, ये सब शहर कि कानूनी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं।
कॉलोनी एरिया में रहती है अधिक अशांति
शहरी क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक कॉलोनी वाले एरिया के निवासी सबसे अधिक असुरक्षित महसूस करते हैं। सीएसईबी कॉलोनी पूर्व, पथरीपारा, रामपुर सिंचाई कॉलोनी, राजस्व, वन विभाग, आरपीनगर, शिवाजीनगर, आरएसएस नगर, एसईसीएल कॉलोनी, लालूराम कॉलोनी, समेत अन्य जगहों पर वारदातों का ग्राफ बढ़ा है।
कोई ठोस उपाय नहीं, पुलिस अधिकारी ही हैं सुस्त
लगातार वारदातों से सबक लेकर ठोस उपाय करने की बजाएं थाना-चौकी प्रभारियों का रवैय्या और भी सुस्त नजर आ रहा है। चौपाटी वाली घटना में काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शहर के बीचोंबीच बड़ी वारदातें हो जाती है लेकिन पुलिस को सूचना ही नहीं मिल पाती है।
लूट के आरोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
सीएसईबी चौक के समीप मुख्य मार्ग में व्यापारी के साथ हुई तीन लाख की लूट के मामले में अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। व्यापारी वर्ग में इसे लेकर नाराजगी है। इसके आलावा भी कई अन्य मामलों का यही हाल है।
शारदा विहार व अमरैय्या में शाम होते ही बिगड़ता है माहौल
शहर के शारदाविहार व अमरैय्यापारा में भी शाम होते ही माहौल बिगडऩे लगा है। रेलवे क्रासिंग के आसपास कई गुमठी ठेलों के पास बाइकर्स की भीड़ लगने लगती है। अटल आवास होने की वजह से लोग हुल्लड़बाजी से परेशान होते हैं। एरिया पॉश होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है।
Published on:
03 Oct 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
