कोरबा. टीपी नगर रेल फाटक पर इन दिनों हर रोज जाम की स्थिति बन रही है। पहले भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, पर इन दिनों कुछ ज्यादा ही परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इसकी वजह मालगाड़ी में भरा भीगा कोयला है। कोयला गीला होने से मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। इससे लोगों को मालगाड़ी पार होने के इंतजार में लंबा समय इंतजार करना पड़ रहा है। इससे हर रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। मालगाड़ी का एक इंजन कोयला लोड गाड़ी को खींचने में सक्षम नहीं है इसलिए दो से तीन इंजन लगाने के बावजूद भी पूरी रफ्तार के साथ चल नहीं पा रही है। लोग परेशान होकर अपना रास्ता बदल ले रहे हैं। जब तक मालगाड़ी निकलता है तब तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।