26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनाज के गोदाम से रात में आ रही थी तेज आवाज, पास जाकर देखा तो ग्रामीणों के उड़ गए होश, पढि़ए खबर…

ग्रामीणों को खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए गांव में पंचायत भवन में चावल व चना सहित अन्य सामान को रखा गया था।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 29, 2018

अनाज के गोदाम से रात में आ रही थी तेज आवाज, पास जाकर देखा तो ग्रामीणों के उड़ गए होश, पढि़ए खबर...

अनाज के गोदाम से रात में आ रही थी तेज आवाज, पास जाकर देखा तो ग्रामीणों के उड़ गए होश, पढि़ए खबर...

कोरबा. सार्जनिक वितरण प्रणाली की दुकान से चावल व चना की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा। रात भर एक कमरे के भीतर बंद कर दिया। सुबह पुलिस के हवाले किया गया।

विकासखंड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढूनारा में पीडीएस दुकान का संचालन पंचायत के जरिए किया जाता है। ग्रामीणों को खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए गांव में पंचायत भवन में चावल व चना सहित अन्य सामान को रखा गया था। मंगलवार की रात आनाज के गोदाम से आ रही आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों की नींद खुली। घटना की सूचना गांव के सरपंच को दी गई।

Read More : Breaking : जंगल में मवेशी चरा रहे दो ग्रामीणों पर भालुओं ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

सूचना मिलते ही गांव का सरपंच गजेन्द्र अन्य ग्रामीणों को लेकर गोदाम के आया। उसने गोदाम से चावल व चना की चोरी करते गंगाराम को पकड़ लिया। गंगाराम ग्राम मुढूनारा का निवासी है। उसके पास से छह कट्टी चावल और एक बोरी चना जब्त किया गया है। गंगाराम को एक कमरे में बंद कर दिया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना देर रात रजगामार चौकी को दी। घटना के करीब 10 घंटे के बाद बुधवार करीब 10 बजे पुलिस मुढूनारा पहुंची। गंगाराम को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जब्त की गई चावल और चना को भी उठाकर ले गई है।

Read More : Video- धरना-प्रदर्शन कर विधायक कंवर ने सीएम को याद दिलाया हाथी अभयारण्य

पहले भी किया चोरी
गांव के सरपंच ने पुलिस को बताया है कि गंगाराम पंचायत की सोसाइटी से पहले भी चावल व चना की चोरी कर चुका है। इसपर नजर रखी जा रही थी। चोर को पकडऩे के लिए सोसाइटी के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। गंगा राम को चेहरा सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।