19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाई कच्ची सड़क, किया तालाब का गहरीकरण

कोरबा@पत्रिका. जिला के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंगोले के आश्रित ग्राम सीलीयारी पारा के ग्रामीणों ने श्रम दानकर के ग्राम के रानी दुर्गावति नामक बस्ती के बीच स्थित तालाब का गहरीकरण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाई कच्ची सड़क, किया तालाब का गहरीकरण

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाई कच्ची सड़क, किया तालाब का गहरीकरण

इस तालाब से ग्राम वासियों को नहाने, सिंचाई, नीस्तारी सहित अन्य कार्यक्रम के लिए राहत मिलेगी। तालाब के कम गहरा होने के कारण गर्मी के मौसम में सूख जाता था। ग्रामीणों को असुविधा हो रही थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने पहल की। गांव के लगभग 150 लोगों ने मिलकर एक सप्ताह तक श्रम किया। इसमें लगभग सौ महिलाएं और 50 पुरुष शामिल थे। तालाब का गहरीकरण किया। गहरीकरण का कार्य पूरा होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

रोजगार गारंटी योजना के के भुगतान में देरी
ग्राम के रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले मज़दूरों ने बताया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत आवास निर्माण, भूमि समतली करण, तालाब गहरी करण आदी का भुगतान नियमित रूप से नहीं हो रहा है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

मेड़ को मिलाकर बनाया कच्ची सड़क
ग्राम सीलीयारी में मजदूर और किसान वर्ग के लोग निवासरत है। इनके गांव में प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से मुख्य मार्ग तक जुड़ा हुआ है, लेकिन सड़क मार्ग पहले रंगोले जाती है फ़िर सीलीयारी। इससे आवागमन में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। ग्रामीणों ने खेतों के मेड़ों को मिलाकर एक कच्ची सड़क का भी निर्माण श्रम दान कर किया है।