29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात डिलेवरी के लिए पहुंची महिला को भगा दिया अस्पताल से, 5 KM पैदल चलती रही दर्द के साथ

पुलिस ने जिम्मेदारी दिखाते हुए

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 18, 2018

जिला अस्पताल से आधी रात में डिलेवरी कराने आई महिला को भगाया

कोरबा . आधी रात जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पातल से एक गर्भवती महिला को यह कहकर नर्सों ने भगा दिया कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। प्रसव से पीडि़त महिला अस्पताल से पैदल चलते हुए ब्लू बर्ड स्कूल तक पहुंची। इस बीच पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को संदेह हुआ। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो खुलासा हुआ। पुलिस महिला को अपनी गाड़ी लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया।


जानकारी के अनुसार विकासखंड कटघोरा के गांव केराकछार की निशा चौहान को प्रसव पीड़ा होने पर परिवारजन महतारी एक्सप्रेस से रात लगभग दो बजे जिला अस्पताल पहुंचे। परिवार के सदस्य निशा को प्रसुता वार्ड तक ले गए। वहां ड्यूटी पर कार्यरत नर्स ने यह कहकर भर्ती से मना कर दिया कि अस्पताल में डिलेवरी कराने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है। नर्स ने भर्ती तक नहीं किया। उसे अस्पताल से बाहर जाने के लिए कह दिया। गरीब परिवार के पास निजी अस्पताल जाने के लिए साधन और पैसे नहीं थे। परेशान परिवार निराश होकर निशा को अस्पताल से लेकर पैदल ही शहर से होकर केराकछार जाने के लिए निकल गए। निशा के साथ परिवार की दो महिला भी थी। वे निशा को लेकर घर जा रही थी। इस बीच पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को संदेह हुआ और तीनों महिलाओं को रोक कर पूछताछ की। महिलाओं ने अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस इन तीनों महिलाओं को लेकर रामपुर चौकी पहुंची।

घटना से वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया गया। नाइट ड्यूटी पर मौजूद हवलदार कुलदीप और उनकी टीम ने गर्भवती महिला को देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर मौजूद नर्स को कड़ी हिदायत दी। साथ ही घटना की शिकायत १०४ पर की गई है। ये तब हाल है जब राज्य सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना सहित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

ऑपरेशन की बात सुनकर पीछे हटी नर्स
डिलेवरी के लिए अस्पताल पहुंची निशा से ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने पूछा कि उसके कितने बच्चे है? निशा ने बताया कि उसका एक पुत्र है, जिसका जन्म सिजेरिएशन से हुआ है। यह सुनते ही नर्स ने निशा को अस्पताल में बेड देने से मना कर दिया। नर्स का कहना था कि अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है।