
Youtube : youtube में वीडियो देख कर सीखा ऐसा तरीका, अब घर बैठे हो रही लाखों की कमाई
बम्हनीडी. कहते हैं कि सीखने की ललक हो तो, इंसान किसी भी माध्यम से सीख लेता है। कुछ ऐसा ही काम ग्राम सरवानी के रहने वाले युवा प्रेमकांत शर्मा ने भी कर दिखाया है। उन्होंने यू-ट्यूब के जरिए मशरुम उगाने के तरीका सीखा और उसे फालो करते हुए अमल किया और वह महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं।
प्रेमकांत बताते हैं कि लाकडाउन के दौरान काम छूट गया। ऐसे में उनकी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई पर हार नहीं मानी। इस दौरान उन्हें मशरुम उत्पादन में अच्छी आय के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मशरुम उगाने की विधि समेत सारे प्रक्रिया को ध्यान से देखा-सीखा और रिचर्स किया।
शुरुआत करने के लिए बाजार से रकम भी उधार ली। धीरे-धीरे लोगों तक जानकारी पहुंची और मशरुम की डिमांड बढ़ती गई और अच्छी खासी सेलिंग होने लगी। इससे अब वह कर्ज चुकाने के साथ-साथ हर महीने लाखों रुपए कमाकर अपना और अपने परिवार की जरूरत पूरी कर रहे हैं।
शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में उसकी स्थिति काफी खराब होने की वजह से वह बाहर नौकरी करने की सोच रहा था पर उसने यू-ट्यूब से मशरुम उत्पादन करने की तकरीब सीखकर गांव में रहकर बेहतर आय का जरिया खोज लिया इस काम से उसके घर वाले भी काफी खुश हैं और काम में पूरा हाथ बंटाते हैं। प्रेमकांत का कहना है कि इस काम को वह बडे पैमाने पर करना चाहते हैं। अगर शासन प्रशासन से थोड़ी मदद मिल जाती तो वे अपना व्यवसाय और बढ़ा सकते हैं।
Published on:
20 Aug 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
