15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की एक हार, मोती की माला, हीरे की एक अंगूठी समेत मेडिकल दुकानदार के घर से चार लाख का सामान पार

21 जून को देव नारायण उरगा लौटा, फिर दुकान में बैठ गया। शाम को घर पहुंचा तो टूटा हुआ था मकान का ताला

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 21, 2018

सोने की एक हार, मोती की माला, हीरे की एक अंगूठी समेत मेडिकल दुकानदार के घर से चार लाख का सामान पार

सोने की एक हार, मोती की माला, हीरे की एक अंगूठी समेत मेडिकल दुकानदार के घर से चार लाख का सामान पार

कोरबा. उरगा स्थित एक मेडिकल दुकानदार के घर धावा बोलकर चोरों ने लगभग चार लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली। इसमें सोने-चॉंदी के जेवरात और मोती की माला शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देव नारायण साहू उरगा का निवासी है। कोरबा-चांपा मार्ग पर एचपी गैस एजेंसी के पास नारायण साहू का मकान है। उरगा में मेडिकल की दुकान है। 19 जून को देव नारायण ने मकान में ताला लगा दिया था। वह बांकीमोंगरा स्थित अपने घर चला गया था। 21 जून को देव नारायण उरगा लौटा। फिर दुकान में बैठ गया। शाम को घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। यह देखकर घर उसे चोरी की आशंका हुई। घर में देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे जेवरात गायब थे। यह देखकर देव नारायण का होश उड़ गया।

Read More : आखिर ऐसा क्या हुआ कि आधी रात को शिवाजी नगर सबस्टेशन का लोगों ने कर दिया घेराव, पढि़ए खबर...

उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में देव नारायण ने चोरी की एक लिखित शिकायत की गई है। इसमें बताया गया है कि चोर मकान से सोने की एक हार, मोती की माला, हीरे की एक अंगूठी, सोने की दो अंगूठी, कान का कुंडल, चांदी की कमर बंध, पायल, चूड़ी, कंगन और अन्य जेवरात घर ले गया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। हाल के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बड़ी है। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।

बालको नगर, उरगा, कटघोरा, कुसमुण्डा में आधा दर्जन छोटी-बड़ी चोरियां हुई है। इसे पुलिस ने नहीं सुलझा सकी है। विभागीय अफसरों का कहना है कि घटना स्थल पर मिले सबूत के आधार पर चोरों की पतासाजी की जा रही है। आने वाले दिनों में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। दो दिन पहले भी चोरों ने बालको नगर में एक सुरक्षा गार्ड के घर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।