26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर, 35 दिनो तक लागू रहेंगे ये बदलाव

नागपुर के यात्रियों के लिए बुरी खबर

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 30, 2018

नागपुर के यात्रियों के लिए बुरी खबर

नागपुर के यात्रियों के लिए बुरी खबर

कोरबा . शिवनाथ एक्सपे्रस शुक्रवार से 35 दिनों तक इतवारी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी। यह नागपुर के यात्रियों के लिए बुरी खबर है। कोरबा से नागपुर के लिए सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत गेवरारोड-नागपुर-गेवरारोड शिवनाथ एक्सपे्रस कुछ निश्चित दिनों तक नागपुर स्टेशन तक नहीं जाएगी बल्कि गाड़ी नागपुर के एक स्टॉपेज पहले इतवारी स्टेशन में अपना सफर समाप्त कर देगी। शुक्रवार से नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो एवं तीन पर वाशेबल एप्रॉन निर्माण का काम शुरू होगा। निर्माण का काम तीन जुलाई तक चलेगा।

यह ट्रेन गेवरारोड से शाम 5:55 बजे छूटकर 5:38 नागपुर में समाप्त होती थी। अब सुबह 5:00 बजे इतवारी स्टेशन में समाप्त होगी। ईतवारी स्टेशन से बिलासपुर के लिए 11:55 बजे छूटेगी। इस बीच यात्रियों को कोई अन्य साधन से नागपुर जाना पड़ेगा।


इस अवधि में चार एक्सपे्रस गाडिय़ॉ ईतवारी रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगा और ईतवारी स्टेशन से ही प्रारंभ होगा। जिसमें चार गाडी 18239/18240 गेवरारोड-नागपुर-गेवरारोड शिवनाथ एक्सप्रेस, 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रभावित हो रही है।


तीन जुलाई तक ये गाडिय़ां इतवारी स्टेशन में होगी समाप्त
-18239 गेवरा रोड/बिलासपुर-नागपुर शिवनाथ एक्स्प्रेस
-18240 नागपुर-बिलासपुर शिवनाथ एक्स्प्रेस रात्रि 23.55 बजे इतवारी से प्रारम्भ
-12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी

----------------
मारपीट के मामलों में अपराध दर्ज
कोरबा.सिटी कोतवाली एवं उरगा थाना क्षेत्र में घटित मारपीट के मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पहली घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत वैष्णव दरबार आर्दश स्कूल सीतामणी के समीप घटित हुई। यहां निवासरत नरेन्द्र दास महंत 28 वर्ष का पुराना विवाद गणेश चौहान के साथ चला आ रहा था।

जिसे लेकर कल पुन: दोनों के मध्य विवाद हुआ। विवाद बढऩे पर गणेश ने नरेन्द्र की जमकर पिटाई कर दी। इसी तरह उरगा थाना अंतर्गत कुरूडीह भैसमा निवासी परेश्वर लाल व दो अन्य ने मिलकर अपने पुत्र चंद्रिका प्रसाद कश्यप की जमकर पिटाई कर दी।

पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। उक्त मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506,323 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।