20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक को खपाने उठाया जाएगा ये कदम, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन की सलाहकार की बैठक में लिया गया निर्णय

- अधिकारियो के सर्वे में एक बात सामने आई कि डम्पिंग यार्ड में अब प्लास्टिक कैरी बैग के पहुंचने का सिलसिला नहीं हुआ है कम

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Dec 02, 2018

प्लास्टिक को खपाने उठाया जाएगा ये कदम, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन की सलाहकार की बैठक में लिया गया निर्णय

प्लास्टिक को खपाने उठाया जाएगा ये कदम, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन की सलाहकार की बैठक में लिया गया निर्णय

कोरबा. सड़क निर्माण में अब प्लास्टिक का भी इस्तेमाल होगा। इसकी शुरूआत कोरबा, दुर्ग, भिलाई व रायपुर शहर से होगी। शहरों से निकल रहे भारी मात्रा में प्लास्टिक को अब खपाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन की सलाहकार की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है।
प्लास्टिक कैरी बैग पर एक तरफ पूर्णत: प्रतिबंध है इसके बाद भी इसके बनाने व दुकानों में खपाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। कई बार नगर निगम और पर्यावरण विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर अब तक सैकड़ों कार्रवाई की जा चुकी है।

कई टन प्लास्टिक कैरी बैग भी जब्त किया गया था। उसके बाद भी अधिकारियो के सर्वे में एक बात सामने आई कि डम्पिंग यार्ड में अब प्लास्टिक कैरी बैग के पहुंचने का सिलसिला कम नहीं हुआ है। इसकी खपत को लेकर अब निर्णय लिया गया है कि शहरी क्षेत्र में जहां भी सड़क का निर्माण होगा उन जगहों पर प्लास्टिक का उपयोग अनिर्वाय किया जाएगा। इसकी शुरूआत कोरबा, दुर्ग, भिलाई व रायपुर जैसे शहरों से होगी। प्लास्टिक का उपयेाग किस तरह से करना है इसकी विस्तृत गाइडलाइन अभी निकायों तक नहीं पहुंची है। ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन की सलाहकार की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है।

Read More : खुले डिवाइडर बंद नहीं करना शहर के लिए इस तरह साबित हो रहा घातक, पढि़ए पूरी खबर

हर महीने रिसाइकल और नॉन रिसाइकल प्लास्टिक की गणना करने में जुटा निगम
हर महीने शहर से निकलने वाले रिसाइकल और नॉन रिसाइकल प्लास्टिक की गणना करने में नगर निगम जुट गया है। नॉन रिसाइकल को जहां सीमेंट फैक्ट्री में खपाया जाएगा। तो वहीं रिसाइकल होने वाले प्लास्टिक को सड़क निर्माण में लगाया जाएगा। जहां भी कांक्रीट वाली सड़क का निर्माण हो रहा है वहां पर इसका उपयोग किया जाएगा।

लगेगा सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम
कोरबा में सी एंड डी (निर्माण एवं विध्वंस सिस्टम) भी लगाया जाएगा। इसके तहत हर निर्माण एजेंसी को अब स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर तैयार भी करना होगा। इसका संचालन बाहरी एजेंसी द्वारा की जाएगी।

गुटका, तम्बाकू के पैकेट का बन रहा प्लान
बैठक में एक यह भी मुदद उठा कि गुटका, तम्बाकू के कवर पैकेट को एक जगह जमा कर पाना मुश्किल है। अब इसके लिए पर्यावरण विभाग द्वारा प्लान बनाया जा रहा है।

-प्लास्टिक अपशिष्ट के लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर तैयार किया जा रहा है। पिछली बैठक में सड़क निर्माण में प्लास्टिक के उपयोग की बात कही गई है। इसके लिए जल्द गाइडलाइन जारी होगी उसके आधार पर काम किया जाएगा- संजय तिवारी, नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन