27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्सप्रेस में नहीं था थर्ड टीयर एसी कोच, रेल प्रशासन की ओर से नहीं मिला संतोषजनक जवाब तो यात्रियों ने ये किया

- स्टेशन मास्टर से कोच नहीं लगने का कारण जानना चाहा। रेल प्रशासन की ओर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 27, 2018

इस एक्सप्रेस में नहीं था थर्ड टीयर एसी कोच, रेल प्रशासन की ओर से नहीं मिला संतोषजनक जवाब तो यात्रियों ने ये किया

इस एक्सप्रेस में नहीं था थर्ड टीयर एसी कोच, रेल प्रशासन की ओर से नहीं मिला संतोषजनक जवाब तो यात्रियों ने ये किया

कोरबा. कोरबा से चलकर बिलासपुर के रास्ते रायपुर की ओर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस में तृतीय क्षेणी (थर्ड एसी) का वातानुकूलित कोच नहीं होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने कोरबा स्टेशन में करीब आधे घंटे तक हंगामा किया। स्टेशन मास्टर से कोच नहीं लगने का कारण जानना चाहा। रेल प्रशासन की ओर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। रुपए की वापस पर अफसर कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। इससे हंगामा और बढ़ गया। मजबुरी में यात्री स्पीलर कोच में बिलासपुर के लिए रवाना हुए। हंगामे के कारण शिवनाथ एक घंटे 10 मिनट की देरी से रवाना हुई।

Read More : स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में इस स्कूल की टीम ने मारी बाजी
रविवार शाम बिलासपुर से चलकर करीब करीब एक घंटे की देरी से शिवनाथ एक्सप्रेस कोरबा पहुंची। गेवरा स्टेशन में थोड़ी देर रूकने के बाद बिलासुपर के लिए रवाना पहुुंची। गाड़ी के कोरबा स्टेशन में पहुंचते ही यात्री थर्ड टीयर एसी कोच को देखने लगे। बोगी नहीं दिखी। शिवनाथ में ए-२, बी-३ और बी-४ कोच नहीं थी। यात्रियों ने पूछताछ में जानकारी लेनी चाही। वहां कोई जानकारी नहीं मिली। यात्री स्टेशन मास्टर से मिलने पहुंचे। उनसे थर्ड एसी कोच नहीं लगने का कारण पूछा? स्टेशन मास्टर ने अनभियता जताई।

यात्रियों ने थर्ड एसी बोगी नहीं होने पर रेल प्रशासन से किस बोगी में यात्रा करने की जानकारी मांगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि थर्ड एसी की कोच बिलासपुर से नहीं आई है। रेल प्रशासन ने थर्ड एसी का टिकट लेने वाले यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए कहा। इससे बखेड़ा खड़ा गया गया। यात्री हंगामा करने लगे। रेलवे से थर्ड एसी का पैसा वापस करने की मांग करने लगे। स्थानीय अफसरों ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए वरिष्ट अफसरों से सम्पर्क करने के लिए कहा।

इस पर यात्री आक्रोशित हो गए। स्टेशन मास्टर को चारों तरफ से घेर लिया। अपना विरोध जताया। रेल प्रशासन की समझाइस पर यात्री बिलासपुर तक का सफर स्लीपर कोच में करने को तैयार हो गए। लेकिन रक्षा बंधन होने से ट्रेन में जगह नहीं थी। स्लीपर कोच पहले से भरा हुआ था।

रेल प्रशासन ने एसी सेकेंड टीयर से लगे एक स्लीपर कोच को आम लोगों से खाली कराने की कोशिश की। इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल को बुलाया। स्लीपर कोच में बैठे यात्रियों को सुरक्षाकर्मी जबरन खाली कराने लगे। इससे बवाल और बढ़ गया। लोगों ने स्लीपर कोच को खाली नहीं किया। तब थर्ड एसी का टिकट खरीदने वाले यात्री अलग अलग स्लीपर कोच में बैठकर बिलासपुर की ओर रवाना हुए। हंगामा के कारण शिवनाथ एक्सप्रेस कोरबा से निर्धारित समय १६.२५ बजे बजाए १७.२५ बजे रवाना हुई।