13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: हॉट स्पॉट कटघोरा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा बढ़कर 27 पहुंचा, 13 एक्टिव केस

Corona Positive: देर रात आई जांच रिपोर्ट, पीडि़तों को एम्स भेजने की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
Breaking: हॉट स्पॉट कटघोरा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा बढ़कर 27 पहुंचा, 13 एक्टिव केस

Breaking: हॉट स्पॉट कटघोरा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा बढ़कर 27 पहुंचा, 13 एक्टिव केस

कोरबा. एक बार फिर हॉट स्पॉट बन चुके कटघोरा में तीन नए कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। देर रात कटघोरा के वार्ड नंबर 11 में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं। इस तरह कटघोरा में अब कोरोना पीडि़तों की संख्या 27 हो गई है। कोरबा जिले में अब तक कुल 28 पॉजिटिव केस हुए जिसमें 13 एक्टिव केस हैं। 15 कोरोना पीडि़त एम्स रायपुर में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं।

देर रात आई जांच रिपोर्ट में जो तीन पॉजिटिव केस आए हैं उनमें दो लोग पहले से संक्रमित परिवार से वास्ता रखते हैं जबकि तीसरा संक्रमित पास के घर का है जो संपर्क में आया था। अब इन्हें एम्स भेजने की तैयारी हो रही है। यहां यह भी गौरतलब है कि कोरोना के रामसागरपारा वाले एक मामले को छोड़कर सभी मामले कटघोरा के पुरानी बस्ती जामा मस्जिद इलाके व लगे वार्ड 10 व 11 में ही मिले हैं।

राहत की बात यह भी है कि संक्रमण इस दायरे से फिलवक्त तक बाहर नहीं निकला है। हालांकि पूरा प्रशासन कोरोना के फैलाव को नियंत्रित करने में लगा है जिससे कि संक्रमितों और संदिग्धों के संम्पर्क में दूसरे स्वस्थ लोगों को आने से बचाने के लिए लाकडाउन का कठोरता से पालन कराया जा रहा। शहर व जिला खासकर कटघोरावासियों को संयम से काम लेकर निर्देशों का पालन करना होगा।