6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी तक कोरबा सीट पर सबसे कम 17.54 फीसदी वोटिंग, रामपुर की बूथों पर वोटर की लंबी कतार

कोरबा. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो गई है। प्रारंभ के तीन घंटे में कोरबा जिले में औसत 19.87 फीसदी मतदान हुए हैं। सबसे कम मतदान 17.54 फीसदी वोट कोरबा सीट पर डाले गए हैं। कोरबा के अलावा रामपुर, कटघोरा और पाली तानाखार वोट डाले जा रहे है। सुबह 11 बजे तक कटघोरा में 20.99, पाली तानाखार में 19.37 और रामपुर विधानसभा में 21.98 फीसदी वोट डाले गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
अभी तक कोरबा सीट पर सबसे कम 17.54 फीसदी वोटिंग, रामपुर की बूथों पर वोटर की लंबी कतार

अभी तक कोरबा सीट पर सबसे कम 17.54 फीसदी वोटिंग, रामपुर की बूथों पर वोटर की लंबी कतार

मतदान की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग ने पूरी कर ली है। कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह रिंग रोड पर स्थित आईटी कॉलेज से मतदान दल को मतदाता सूची, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिट वोटिंग मशीन), स्याही, पेन सहित अन्य सामान को वितरण किया गया।, जिला पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर प्रदेश आर्म फोर्स, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों के साथ मतदान दल को अलग- अलग गाड़ियों में मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बस, स्कार्पियो और बोलेरो की व्यवस्था की गई थी। शाम तक सभी मतदान कर्मी बूथों तक पहुंच गए थे। विधानसभा चुनाव 2023 में नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता अपने मताधिकार कर सकेेंगे। आयोग ने इन नामों को मतदान के लिए अपनी सूची में शामिल किया है।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 21 हजार 124 मतदाता हैं। इसमें पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 908 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 12 हजार 216 है। कोरबा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 29 हजार 042, महिला मतदाता एक लाख 26 हजार 777 और थर्ड जेंडर के 21 मतदाता हैं। कुल दो लाख 55 हजार 840 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 14 हजार 770 मतदाता हैं। इसमें एक लाख आठ हजार 462 पुरुष और एक लाख छ हजार 299 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या नौ है।

पाली तानाखार विधानसभा में दो लाख 28 हजार 351 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या की संख्या एक लाख 13 हजार 428 और महिला मतदाता की संख्या एक लाख 14 हजार 915 है। थर्ड जेंडर के आठ वोटर हैं। आयोग ने फोटो मतदाता पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र को स्वीकृति दी है।