19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज लक्ष्य हो जाएगा पूरा, कल से मानिकपुर खदान में खनन बंद, ठेका कंपनियां और उसमें काम करने वाले मजदूर परेशान

चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने कोरबा एरिया के अधीन स्थित मानिकपुर ओपन खुली खदान से ३.५ मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया था।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Dec 06, 2018

आज लक्ष्य हो जाएगा पूरा, कल से मानिकपुर खदान में खनन बंद, ठेका कंपनियां और उसमें काम करने वाले मजदूर परेशान

आज लक्ष्य हो जाएगा पूरा, कल से मानिकपुर खदान में खनन बंद, ठेका कंपनियां और उसमें काम करने वाले मजदूर परेशान

कोरबा. वित्तीय वर्ष समाप्त होने से करीब चार माह पहले ही एसईसीएल की मानिकपुर खदान से उत्पादन लक्ष्य पूरा होने के करीब पहुंच गया है। गुरुवार तक साढ़े तीन मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। शुक्रवार से खदान में कोयला खनन बंद हो जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने कोरबा एरिया के अधीन स्थित मानिकपुर ओपन खुली खदान से ३.५ मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया था। आठ माह में ही प्रबंधन के अधिकारियों ने कोयला खनन लक्ष्य को हासिल कर लिया है। प्रबंधन से जुड़े अफसरोंं का कहना है कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद कोयला खनन बंद कर दिया जाएगा।

ठेका कंपनियां परेशान, मजदूर चिंतित
चार माह पहले उत्पादन लक्ष्य हासिल करने से प्रबंधन में खुशी की लहर है। वहीं ठेका कंपनियां और उसमें काम करने वाले मजदूर परेशान है। ठेका कंपनियों की चिंता है कि कोयला खनन बंद होने से गाडिय़ां खड़ी हो जाएंगी। इससे ठेका कंपनियों को आर्थिक नुकसान होगा। मजदूर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मजदूरों को संदेह है कि काम बंद होने पर ठेका कंपनियां मार्च तक के लिए उनको काम से बाहर का रास्ता दिखा देंगी। या अन्य स्थानों पर ताबादला कर देंगी। इससे परेशानी बढ़ जाएगी।

Read More : सुबह से बदली, हल्की हवा की वजह से बढ़ गई ठिठुरन, पारा @13.5 डिग्री

उत्पादन बढ़ाने की प्रक्रिया विचाराधीन
एसईसीएल की मानिकपुर खदान से कोयले का उत्पादन 3.5 मिलियन टन से बढ़ाकर 5.2 मिलियन करने की योजना है। इसकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाकर केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को भेजी गई है। उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रबंधन को प्रस्ताव पर मंजूरी का इंतजार है।

-चालू वित्तीय वर्ष में साढ़े तीन मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है। यह गुरुवार को पूरा हो जाएगा। इसके बाद अनुमति मिलने तक कोयला खनन बंद रहेगा। हलंाकि इस खदान में फिलहाल मिट्टी उत्खनन का काम जारी रहेगा- इन्द्रजीत सिंह, सब एरिया मैनेजर, मानिकपुर