31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रापाखर्रा पुल पर ट्रैक्टर व ट्रेलर में टक्कर, दुर्घटना के तुरंत बाद ऐसा दिखा नजारा

- लगभग एक घंटे तक मार्ग पर जाम की स्थिति रही। कुछ चालकों ने नाले के नीचे से वाहनों को गुजारा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Apr 16, 2018

रापाखर्रा पुल पर ट्रैक्टर व ट्रेलर में टक्कर, दुर्घटना के तुरंत बाद ऐसा दिखा नजारा

कोरबा/सुतर्रा. कटघोरा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 111 में सुतर्रा के आगे रापाखरा पुल में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 यू 2185 और ट्रक क्रमांक सीजी 15एसी 7694 दोनों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे ट्रैक्टर चालक विक्रम सिंह उम्र 22 वर्ष बाकी मोगरा निवासी बाल बाल बच गया। ट्रैक्टर चालक बांकीमोंगरा राखड़ ईट भ_े से लोड कर नरसिंह गंगा जा रहा था।

चालक अरविंद कुमार उम्र 35 ट्रेलरको रायपुर से केमिकल पाउडर लोड कर रेनूकोट जा रहा था। दुर्घटना के बाद पुल के दोनों तरफ गाडिय़ों की कतार लग गई। जिसे बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा कटघोरा पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर मार्ग बहाल किया। लगभग एक घंटे तक मार्ग पर जाम की स्थिति रही। कुछ चालकों ने नाले के नीचे से वाहनों को गुजारा।

पुल की चौड़ाई कम होने से हो रहे हादसे
रापाखर्रा पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ाई जा रही है जबकि इस पुल पर अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। एनएच पर नाले पर बना यह पुल मोड़ में होने की वजह से दुर्घटनाएं होती है। पिछले दिनों कोयले से लदा ट्रेलर पुल के नीचे पलट गया था। हालांकि इसमें जनहानि नहीं हुई थी। इससे पहले एक चारपहिया वाहन भी पुल के नीचे जा गिरा था, जिसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आई थी। लगातार दुर्घटना के बाद भी पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ायी जा रही है।