28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीएवी पब्लिक स्कूल बस को मारी ठोकर, आधा दर्जन बच्चों को हल्की चोटें

सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 26, 2017

तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीएवी पब्लिक स्कूल बस को मारी ठोकर, आधा दर्जन बच्चों को हल्की चोटें

कोरबा. दीपका- पाली मार्ग पर ग्राम बांधाखार के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने सैला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की बस को ठोकर मार दिया। इसमें आधा दर्जन बच्चों को आंशिक चोटें आई। इधर, ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर पीटा। सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम सैला स्थित डीएवी मॉडल स्कूल की बस सीजी 04 ई 3245 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में ग्राम बांधाखार के पास बस को पीछे से आ रही ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। इसमें चार से पांच बच्चों को आंशिक चोटें आई। सभी को पाली अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी गई। इधर, ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की। फिर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना से आक्रोशित गांव वालों ने सड़क को बांधाखार के पास जाम कर दिया।

सूचना पर दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल और पाली थानेदार मानसिंह राठिया तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग की। लेकिन प्रशासन ने कायदे कानून का हवाला देकर ब्रेकर बनाने से मना दिया। ग्रामीण भी मांगों के समर्थन में अड़ गए। पुलिस ने हस्तक्षेप कर रास्ता निकाला। ग्रामीणों को ब्रेकर बनाने के लिए मदद करने का भरोसा दिया। इसके लिए एक निजी कंपनी को कहा। इसके बाद लोग शांत हुए।

नहीं बने स्पीड ब्रेकर इसलिए हो रहे हादसे- ग्रामीणों का कहना था कि इसके पहले बांधाखार में एक ग्रामीण की मौत हुई थी। तब सांसद ने ब्रेकर बनाने की बात कही थी। लेकिन आजतक ब्रेकर नहीं बना। बस पर सरस्वती शिशु मंदिर लिखा हुआ था। पुलिस को पता चला है कि इस बस को हाल ही डीएवी सैला स्कूल के प्रबंधन ने रायपुर से खरीदा है। लेकिन बस से पुराने स्कूल का नाम नहीं हटाया है। इससे थोड़ी देर के लिए भ्रम की स्थिति निर्मित हुई।

Story Loader