
हरदी बाजार बलौदा मार्ग पर ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत, पांच आए चपेट में
कोरबा. बताया जा रहा है कि इस कार में पांच लोग सवार थे जो कि बुधवार रात्रि को दुल्हे को लेकर बारात में आए थे। ये लोग विजय नगर आगारखार से हरदी बाजार चौकी अंतर्गत मुड़ापार पुराण सिह कवर के यहां आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार ये लोग सुबह लगभग 6.30 में मुड़ापार से हरदी बाजार किसी काम को लेकर आ रहे थे। इसी बीच दीपका साइड से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 , एस् 5493 ने कार को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे पलटी खा कर उलट गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार ड्राइवर प्रदीप सिंह कवर 25 वर्ष पिता पुराण सिह कवर व चार अन्य साथी गोविंद सिंह कवंर 19 वर्ष,गुड्डा कवंर 30 वर्ष,संजीव कुमार कवंर 19 वर्ष ,दिलीप कवंर 21 वर्ष निवासी आगारखार सवार थे। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में पुलिस मौके स्थान पंहुची एवं 108 की मदद से घायलों को प्रा स्व केंद्र हरदी बाजार लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि इस जबरदस्त भिड़ंत बाद भी पांचो व्यक्ति सुरक्षित हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।
Published on:
28 Mar 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
