6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांच में बड़ी खामियां, बस चालकों के पास लाइसेंस नहीं, खटारा बसें दौड़ा रहे वाहन मालिक, लापरवाह मालिक और चालकों की अब खैर नहीं

कोरबा. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही परिवहन विभाग को खुद सक्रिए करने में लगा हुआ है। वर्षों से बंद गाडिय़ों की जांच सड़क पर एक बार फिर शुरू हुई है। पिछले दो दिन से परिवहन विभाग सड़क पर उतरकर गाडिय़ों की जांच कर रहा है। उनकी फिटनेस और परमिट की छानबीन कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
जांच में बड़ी खामियां, बस चालकों के पास लाइसेंस नहीं, खटारा बसें दौड़ा रहे वाहन मालिक, लापरवाह मालिक और चालकों की अब खैर नहीं

जांच में बड़ी खामियां, बस चालकों के पास लाइसेंस नहीं, खटारा बसें दौड़ा रहे वाहन मालिक, लापरवाह मालिक और चालकों की अब खैर नहीं

दो दिन में विभाग ने 100 से अधिक गाडिय़ों की जांच किया है। सबसे बड़ी खामी सवारी बसों में सामने आई है। बसों में अधिकतर कंडक्टर के पास लाइसेंस नहीं होना पाया गया है।

विभाग की ओर से बताया गया कि 88 यात्री बसों की जांच की गई। गाडिय़ों फिटनेस, परमिट और बीमा के अलावा चालक परिचालक के लाइसेंस की जांच की। इसमें 35 बसों पर तैनात कंंडेक्टर के पास लाइसेंस नहीं होना पाया गया। इसपर विभाग ने नाराजगी जताई। उनसे लगभग १४ हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। विभाग ने एम्बुलेंस, पिकअप और भारी वाहनों की भी जांच की। भारी वाहन पर टैक्स बकाया मिला। वाहन पर करीब डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसके अलावा नियमों की अवेलना कर चल रही एक एम्बुलेंस पर विभाग ने छह हजार रुपए का दंड लगाया है। विभाग की यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। बस स्टैंड, गौमाता चौक और सीएसईबी चौक पर गाडिय़ों की जांच की गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिन में भी कार्रवाई जारी रहेगी। गाडिय़ों में किराया सूची चस्पा नहीं विभाग की ओर से ओर से बताया गया कि जांच के दौरान यात्री बसों में किराया सूची चस्पा नहीं होना पाया गया। बस मालिकों को सूची चस्पा करने के लिए कहा गया है।

गाडिय़ों में किराया सूची चस्पा नहीं

विभाग की ओर से ओर से बताया गया कि जांच के दौरान यात्री बसों में किराया सूची चस्पा नहीं होना पाया गया। बस मालिकों को सूची चस्पा करने के लिए कहा गया है।