6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

long jam in kusmunda: ट्रांसपोर्टरों का दोनों लेन पर कब्जा, फिर लगा कुसमुंडा में लंबा जाम, घंटों फंसे रहे वाहन

कोरबा. ट्रांसपोर्टरों का सड़क के दोनों लेन पर फिर कब्जा रहने से छोटे वाहन फंस गए। कलेक्टर ने एक लेन खाली रखने का निर्देश दिया था, लेकिन इसका असर सड़क पर नहीं दिखा। स्थिति जस की तस बनी हुई है। आम लोग सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
long jam in kusmunda: ट्रांसपोर्टरों का दोनों लेन पर कब्जा, फिर लगा कुसमुंडा में लंबा जाम, घंटों फंसे रहे वाहन

long jam in kusmunda: ट्रांसपोर्टरों का दोनों लेन पर कब्जा, फिर लगा कुसमुंडा में लंबा जाम, घंटों फंसे रहे वाहन

कोरबा से कुसमुंडा की ओर आने-जाने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जाम में फंसने से समय के साथ गाड़ियों का पेट्रोल व डीजल भी जल रहा है। बीच-बीच में अधूरी सड़क और कोयला परिवहन करने वाले गाड़ियों के फाटक पर जाम की वजह से कतार लग जाती है।

कलेक्टर ने निर्देशित किया था भारी वाहनों को खदान के भीतर पार्किंग कराई जाए ताकि सड़कों पर कतार न लगे। इसका पालन अब तक नहीं हो सका है। इसका असर पूरी सड़क पर दिखने लगा है। देखते ही देखते यह जाम घंटो लगे रहता है।

इस जाम की वजह से लोगों में शहर आने के लिए आपाधापी मची रही। स्थिति ये है कि अगर शहर सुबह ११ बजे आना है, लेकिन जाम आठ बजे नहीं लगा है तो सुबह ही शहर के लिए निकल जाते हैं।

कड़ाई से नहीं हो रहा पालन
कलेक्टर ने निर्देशित तो कर दिया लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है। एसईसीएल वाहनों के लिए खदन के भीतर पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर रहा है। इस पूरे मार्ग के किनारे खड़े भारी वाहनों को तत्काल हटाने के लिए टीम की जरुरत है, ताकि गाड़ियां खड़ी ही न हो।