
long jam in kusmunda: ट्रांसपोर्टरों का दोनों लेन पर कब्जा, फिर लगा कुसमुंडा में लंबा जाम, घंटों फंसे रहे वाहन
कोरबा से कुसमुंडा की ओर आने-जाने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जाम में फंसने से समय के साथ गाड़ियों का पेट्रोल व डीजल भी जल रहा है। बीच-बीच में अधूरी सड़क और कोयला परिवहन करने वाले गाड़ियों के फाटक पर जाम की वजह से कतार लग जाती है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया था भारी वाहनों को खदान के भीतर पार्किंग कराई जाए ताकि सड़कों पर कतार न लगे। इसका पालन अब तक नहीं हो सका है। इसका असर पूरी सड़क पर दिखने लगा है। देखते ही देखते यह जाम घंटो लगे रहता है।
इस जाम की वजह से लोगों में शहर आने के लिए आपाधापी मची रही। स्थिति ये है कि अगर शहर सुबह ११ बजे आना है, लेकिन जाम आठ बजे नहीं लगा है तो सुबह ही शहर के लिए निकल जाते हैं।
कड़ाई से नहीं हो रहा पालन
कलेक्टर ने निर्देशित तो कर दिया लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है। एसईसीएल वाहनों के लिए खदन के भीतर पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर रहा है। इस पूरे मार्ग के किनारे खड़े भारी वाहनों को तत्काल हटाने के लिए टीम की जरुरत है, ताकि गाड़ियां खड़ी ही न हो।
Published on:
25 Sept 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
