
Breaking : कुसमुण्डा मार्ग पर बरमपुर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोका, दो की मौत
कोरबा कुसमुण्डा मार्ग पर बरमपुर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोरबा की तरफ से सोल्ड पल्सर बाइक पर दो लोग कुसमुण्डा की ओर जा रहे थे। बरमपुर ओवरब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक चालक व महिला सड़क पर गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई है। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने लाश उठाकर जिला अस्पताल भेज दिया है। मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप करके यातायात को बहाल कर दिया।
बरमपुर घटना से आधे घंटे पहले एक अन्य घटना कोरबा कटघोरा मार्ग पर कोहडिय़ा के पास हुई। इसमें दो ट्रेलर टकरा गई। इससे सड़क जाम हो गया। पुलिस ने गाडिय़ों को साइड कराकर यातायात को बहाल किया।
Published on:
08 Oct 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
