26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों का पौने दो लाख लेकर लापता लेबर सरदार

कलेक्टर से की गई शिकायत

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jan 25, 2019

खिसोरा सोसायटी अध्यक्ष पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप

मजदूरों का पौने दो लाख लेकर लापता लेबर सरदार

जांजगीर-चांपा. बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम रेड़ा, चोरिया सहित आसपास के गांव के लोग मजदूरी के लिए पंजाब प्रांत के गुरुदासपुर के जांगला में कमाने खाने गए थे। मजदूरों ने तीन महीने तक डटकर मजदूरी की फिर लेबर सरदार ने मजदूरों का लेबर भुगतान पौने दो लाख रुपए लेकर भाग निकला। मजदूरों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। मजदूरी भुगतान नहीं होने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।

मजदूर वर्ग के लोग हर साल पलायन कर जाते हैं। उन्हें मजदूरी के लिए आए दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी बंधक बनाए जाने की शिकायत मिलती है तो कभी मजदूरों के द्वारा भुगतान की दिक्कत होती है। कुछ इसी तरह की शिकायत गुरुवार को फिर सामने आई है। जिसमें बाराद्वार क्षेत्र के मजदूर दिलीप कुमार यादव, श्याम लाल, छेदीलाल सहित दो दर्जन मजदूर ठगी के शिकार हो गए। मजदूरों का कहना है कि वे पंजाब प्रांत के गुरुदासपुर के जांगला में कमाने खाने गए थे। वहां के ईंट भट्ठे में दो से तीन माह काम किए। काम करने के बाद उनकी मजदूरी को लेकर रोहदा सारागांव का लेबर सरदार नवधा बरेठ पौने दो लाख रुपए लेकर भाग निकला।

मजदूरों को फूटी कौड़ी भी नहीं मिल पाई है। जिसके चलते मजदूरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मजदूरों का कहना है कि यदि उनकी मजदूरी भुगतान नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।

कर्ज लेकर वापस लौटे अपने घर
मजदूरों ने बताया कि उन्होंने लगातार तीन माह तक हाड़तोड़ मेहनत की। इसके बाद उन्हें मजदूरी भुगतान नहीं होने से उनके पास रेलगाड़ी किराए के लिए भी रकम नहीं थी। जिसके चलते उन्हें कर्ज लेकर वापस लौटना पड़ा। अब उन्हें दो जून की रोटी के लिए भी पैसे नहीं है। अब उन्हें फिर पलायन करने मजबूर होना पड़ेगा।