
Breaking : ट्रेलर की ठोकर से कार के चिथड़े उड़े, दो की मौत, तीसरे की हालत नाजुक
कोरबा. कटघोरा- पसान मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को रौंद दिया। कार के चिथड़े उड़ गए। इसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई। तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे पेंड्रा के अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना पसान थाना क्षेत्र में ग्राम तिलाइडांड के पास हुई। जटगा के रास्ते कार सीजी १० एफ ४०७१ में तीन ग्रामीण पसान की ओर जा रहे थे। जटगा से करीब २० किलोमीटर दूर पसान रोड में ग्राम तिलाई डांड के पास रविवार सुबह करीब ९.३० बजे विपरित दिशा से आ रही ट्रेलर सीजी १० एएम ५०८८ ने कार को टक्कर मार दिया।
आमने-सामने हुई टक्कर के बाद कार ट्रेलर में फंस गई। ट्रेलर कार को घसीटते हुए कई मीटर तक ले गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इसके चिथड़े उड़ गए हैं। पसान थानेदार ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों जटगा क्षेत्र के निवासी हैं। मरने वालों का नाम स्पष्ट नहीं है। दोनों की लाश कार में कई घंटे से फंसी है। काफी कोशिश के बाद भी पुलिस कार से शव को बाहर नहीं निकाल सकी है।
Read More : मोबाइल हैंडसेट के वितरण पर लगी रोक, मनरेगा के पात्र करीब पांच हजार मजदूरों को नहीं मिल सका टिफिन डिब्बा, ये है वजह...
शव को निकालने के लिए गैस कटर मशीन मंगाई गई है। कार में सवार तीसरे व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई है। उसे पेंड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई है।
Published on:
07 Oct 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
