कोरबा

Road Accident: NH-30 पर दो ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, सिलेंडर के फटने से लगी आग, केबिन में फंसा रहा ड्राइवर

CG Road Accident: एक ट्रक के चालक ने अचानक टोल प्लाजा के पास ब्रेक लगा दी। पीछे चल रहा ट्रक सामने वाले ट्रक से सीधे जा भिड़ा।

2 min read
Jun 01, 2023
ट्रक में लगी आग

Korba Road Accident: कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की तड़के चार बजे दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। खाने बनाने के लिए रखे गए घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरे ट्रक में फंसे ड्राइवर को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के चोटिया टोल प्लाजा के समीप घटी। एक ट्रक के चालक ने अचानक टोल प्लाजा के पास ब्रेक लगा दी। पीछे चल रहा ट्रक सामने वाले ट्रक से सीधे जा भिड़ा। पीछे चल रहे ट्रक के केबिन में ही ड्राइवर ने खाना बनाने के लिए (road accident news) एलीपीजी गैस सिलेंडर रखा था। जैसे दोनों ट्रक में टक्कर हुई। सिलेंडर के फटने से ट्रक में आग लग गई।

ट्रक से कूदकर बचाई जान

सुखद पहलू रहा कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी सिलेंडर फटने से पहले ही कूद गए। जबकि सामने के ट्रक का ड्राइवर युवराज कुमार (korba accident) मानिकपुरी केबिन में ही फंस गया था। मौके पर पहुंची की टीम ने राहगीरों के मदद से युवराज को बाहर निकाला गया। ट्रक के आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया।

लोगों की बढ़ी चिंता

घायलाें को हाईवे एंबुलेंस से पोड़ीउपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। मौके पर पहुंची बांगो पुलिस ने दुर्घटनाकारित दोनों ट्रकों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल किया। दोनों ही वाहनों (korba road accident) के चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक बार फिर बड़े हादसे से हाइवे पर चलने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है।


एक्सीडेंट
आज की सड़क दुर्घटना
एक्सीडेंट पिक्चर
आज का सड़क हादसा cg
आज की ताजा खबर एक्सीडेंट
Korba Accident
Korba Road Accident News

Published on:
01 Jun 2023 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर