25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, जानें किस वार्ड से कौन-कौन बनाए गए हैं प्रत्याशी…

Urban body elections: भाजपा ने मंगलवार को पार्षद चुनाव के लिए पत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। वार्ड क्र.8 व वार्ड क्र. 12 से बनाए गए प्रत्याशी पति-पत्नी हैं। इसके अलावा हीरानंद पंजवानी व रेणु पंजवानी पति-पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
Breaking: भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, जानें किस वार्ड से कौन-कौन बनाए गए हैं प्रत्याशी...

Breaking: भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, जानें किस वार्ड से कौन-कौन बनाए गए हैं प्रत्याशी...

कोरबा. भाजपा ने मंगलवार को तीन निकाय छुरी नगर पंचायत, कटघोरा नगर पालिका व पाली नगर पंचायत के पार्षद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। छुरी में वार्ड नंबर एक से राधेश्याम बिंझवार, वार्ड नंबर दो से मनोज कुमार विश्वास, वार्ड नंबर तीन से सुशीला बिंझवार, वार्ड नंबर चार से लता देवी साहू, वार्ड नंबर पांच से संतोष कुमार केंवट, वार्ड नंबर छह से जानकी यादव, वार्ड नंबर सात से रेणु पंजवानी, वार्ड नंबर आठ से महेंद्र सिंह राजपूत, वार्ड नंबर नौ से जगराम यादव, वार्ड नंबर दस से हीरानंद पंजवानी, वार्ड नंबर 11 से करुणाशंकर देवांगन, वार्ड नंबर 12 से शोभादेवी राजपूत, वार्ड नंबर 13 से रमेश श्रीवास, वार्ड नंबर 14 से शकुंतला बाई गोंड़, वार्ड नंबर 15 से नीराबाई चेलकर को प्रत्याशी बनाया गया है। इसमें से वार्ड क्र.8 व वार्ड क्र. 12 से बनाए गए प्रत्याशी पति-पत्नी हैं। इसके अलावा हीरानंद पंजवानी व रेणु पंजवानी पति-पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया है।

Read More: बैंक से धोखाधड़ी : महामाया ज्वेलर्स के संचालक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार...
इसी तरह कटघोरा में वार्ड नंबर एक से पवन जायसवाल, वार्ड नंबर दो से ममता अग्रवाल, वार्ड नंबर तीन से अजय जांगड़े, वार्ड नंबर चार से अर्चना अग्रवाल, वार्ड नंबर पांच से वीरेंद्र मोहन कश्यप, वार्ड नंबर छह से कीर्ति केंवट, वार्ड नंबर सात से उदेश्वर सिंह, वार्ड नंबर आठ से रिंकु विश्वकर्मा, वार्ड नंबर नौ से पवन अग्रवाल, वार्ड नंबर 10 से देवकुमार दुबे, वार्ड नंबर 11 से नजरूननिशा, वार्ड नंबर 12 से शैल आरमो, वार्ड नंबर 13 से आत्मानारायण पटेल, वार्ड नंबर 14 से शरद गोयल, वार्ड नंबर 15 से बजरंग पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं पाली नगर पंचायत में वार्ड नंबर एक से प्रयाग नारायण शांडिल्य, वार्ड नंबर तीन से अजय जायसवाल, वार्ड नंबर चार से रामकुमारी पटेल, वार्ड नंबर पांच से कमला जायसवाल, वार्ड नंबर छह से राजेश पारवानी, वार्ड नंबर आठ से रामनारायण पटेल, वार्ड नंबर नौ से भूपेंद्र कुर्रे, वार्ड नंबर दस से जेठूराम प्रजापति, वार्ड नंबर 12 से रामकली मरावी, वार्ड नंबर 13 से श्रीरामविलास जायसवाल, वार्ड नंबर 14 से भूपेंद्र डिक्सेना, वार्ड नंबर १५ से पुष्पा जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं वार्ड क्र. 2, 7 व 11 के प्रत्याशी अभी तय नहीं किए गए हैं।