
चारसौबीसी का केस दर्ज
कोरबा . व्यापार में एक लाख 76 हजार रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने निहारिका स्थित ओम ट्रेडर्स के संचालक किशोर भाई के खिलाफ चारसौबीसी का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि केस राजनांदगांव के व्यापारी जगदीश प्रसाद पोखरिया की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया है कि पोखरिया, डेरी फार्म, चावल-दाल और पशु आहार के लिए कमीशन एजेंट के तौर कार्य करता है। अलग-अलग पार्टियों का माल बिकवाता है।
जनवरी 2018 में ओम साईं ट्रेडर्स के संचालक किशोर भाई सिंधी ने जगदीश से सम्पर्क किया। चावल और साबुन सहित अन्य सामान की जरूरत बताई। माल मिलने के 15 दिनों के भीतर पूरा भुगतान का आश्वासन दिया था। जगदीश किशोर के झांसे में आ गया।
उसने साईं प्रभु प्राइस गोंदिया से 12 फरवरी 2018 को 145 क_ा चावल जिसका मूल्य भाड़ा सहित एक लाख 85 हजार रुपए का माल किशोर को भेज दिया। साथ ही में गुप्ता राइस एक्सपोर्ट से 197 पैकेट चावल किशोर के लिए भेजा। इसकी कीमत एक लाख हजार 715 थी।
किशोर ने 50 हजार रुपए व्यापारी को दिया। बाकी रुपए नहीं चुकाया। जगदीश ने किशोर पर एक लाख 76 हजार 215 रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि राजनांदगांव के व्यापारी से माल लेने के बाद किशोर ने माल को सस्से में बेच दिया। बाद में दुकान भी बदल लिया।
मिली नकली बीड़ी
पुलिस की कार्रवाई के दौरान किशोर के घर से नकली बीड़ी भी मिली है। पूछताछ में पता चला है कि किशोर ने मध्यप्रदेश के भी कुछ व्यापारियों से माल मंगाया है। लेकिन इसका पैसा नहीं दिया है। किशोर की माली हालत आर्थिक तौर कमजोर होना पुलिस को पता चला है।
Published on:
27 May 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
