Video Viral: कोरबा जिले की सर्वमंगला कंपोजिट सरकारी शराब दुकान में देशी शराब में पानी मिलाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में सेल्समैन महेंद्र सिंह खुद मिलावट की बात स्वीकार करता नजर आया, जिसे एक ग्राहक ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। ग्राहक ने सील टूटी बोतल को देखकर विरोध जताया और पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आ गई।
Video Viral: बता दें कि यह जिला में मिलावट का पहला मामला नहीं है-पाली, निहारिका और बांकी मोंगरा की दुकानों में भी पहले इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। कर्मचारियों की नियुक्ति प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए होती है, जिसकी कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आबकारी विभाग की बीट प्रभारी विजिता रानू भगत ने जांच शुरू करने और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।