कोरबा. अस्ताल के सिक्यूरिटी ने मरीज से मिलने गए एक युवक को बेल्ट से पीटा। मारपीट का सोशल मीडिया में वीडियो वॉयरल होने के बाद सिक्यूरिटी एजेंसी ने सुरक्षा गार्ड को काम से हटा दिया है। घटना कोरबा के निजी अस्पताल बताई जा रही है। बताया जाता है कि दो दिन पहले दो युवक अस्पताल में एक मरीज को देखने पहुंचे थे। रात लगभग 12 बजे दोनों युवक ट्रामा के आईसीयू में जाना चाहते थे।
READ : किराए की झुग्गी में रहने वाले भी कर सकते हैं पट्टे की दावेदारी
आईसीयू के गार्ड ने दोनों युवकों को रोक दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। मारपीट की नौबत आ गई। इस बीच सुरक्षा गार्ड ने बेल्ट निकालकर एक युवक की पीटाई कर दिया। मारपीट का यह वीडियो अस्पताल परिसर में एक युवक ने बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसके बाद सिक्यूरिटी एजेंसी ने युवक को काम से हटा किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मारपीट की शिकायत थाने में नहीं की गई है।