27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें Video – निजी जमीन में ब्लास्टिंग और सर्वे करने से भड़के ग्रामीण, महिलाओं ने कहा-ऐसा करने किसने दिया अधिकार

Korba news : कोरबा के ग्रामीण अंचल में कुछ निजी कंपनियों की मनमानी चल रही है।इनकी मनमानी के खिलाफ ग्रामीण महिलाएं और पुुरुष सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इनकी सभी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Dec 30, 2022

korba1.jpg

कोरबा. Korba news : ग्राम पंचायत कोलगा के 50 से अधिक की संख्या में महिलाएं करतला थाना पहुच गई और थाने के सामने बैठ गई, थाने के बाहर महिलाओं की भीड़ देखकर सभी अचंभित थे,थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी यादव उनके पास पहुचे और उनसे बातचीत की।ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हमारे गाँव मे हो रही भूगर्भीय सर्वे और ब्लास्टिंग को रोका जाए। जिसमे भूकंप न विधि से जल स्तर नीचे गिर जाएगा पेड़ पौधों को नुकसान होगी।हमने निजी कम्पनी को मना कर थक चुके है हमारी बातें मानने को तैयार नही है इसलिए सभी थाने ज्ञापन सौंपकर सूचना दे रहे हैं।

विरोध पर रोक लगी थी सर्वे का कार्य

निजी एक कम्पनी द्वारा भूगर्भीय सर्वे कराया जा रहा था।जिसमे आसपास के ग्राम पंचायतो द्वारा विरोध किया गया था। ब्लास्टिंग से भूकंपन हो रहा था। ग्रामीणों का लगातार विरोध के बाद आखिरकार इस पर रोक लगा दी गई थी।सीएमपीडीआई द्वारा विभिन्न निजी एजेंसियों के माध्यम से किए जा रहे भूकंपीय सर्वेक्षण के संबंध में आदेश जारी किया गया तौलीपाली, और राजाहीह कोयला ब्लॉक में कार्यरत सभी संबंधित निजी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि राज्य प्रशासन के अगले आदेश तक 2डी/3डी भूकंपीय गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया था ।

इनका ये है कहना

कम्पनी द्वारा सर्वे का काम कर रहे है ब्लास्टिंग की जा रही है हम नाराज हैं।
गजो बाई ,कोलगा

सर्वे काम को रोक लगाने थाने आई है रोक लगाने गुहार लगा रही है,हमे उम्मीद है कि शासन प्रशासन हमारी मांगे पूरी करें।
गंगोत्री राठिया,कोलगा