20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल में नो रोड, नो बिजली… ग्रामीण बोले- इस बार नो वोट, कोई भी पार्टी के नेता गांव में न आएं

CG News : पहाड़ी कोरवा आदिवासी गांव में न तो रोड बनी, न ही पांच साल में बिजली पहुंची। ग्रामीण बोले इस बार वे किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
korba_vidhansabha_.jpg

कोरबा। CG News : पहाड़ी कोरवा आदिवासी गांव में न तो रोड बनी, न ही पांच साल में बिजली पहुंची। ग्रामीण बोले इस बार वे किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। गांव के बाहर पेड़ों में चुनाव के बहिष्कार का बैनर-पोस्टर लगा दिया गया है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों से कह दिया है कि कृपया वोट मांगने मत आइए। कोरबा विकासखंड और रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत केराकछार के आश्रित कई ग्राम सरईडीह और बगहरीडांड समेत चार छोटे गांव दुरस्थ अंचल में बसे हुए हैं। इन गांव तक न तो रोड पहुंची है न ही बिजली पहुंची है।


यह भी पढ़ें : रागी से बनाए गए खुरमी, ठेठरी, खारी इडली की प्रदर्शनी, इनके स्वाद का उठाया लुत्फ


मोबाइल टावर से लेकर अन्य सुविधाएं भी गांव में नहीं है। स्थिति ये है कि किसी को फोन करने के लिए पहाड़ से नीचे उतरना पड़ता है। बारिश में सड़क इतनी खराब हो जाती है कि आना जाना मुश्किल हो जाता है। अचानक कोई बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस तक पहुंच नहीं पाती है। गांव से मरीज को नीचे लेकर आना पड़ता है। पिछले चुनाव में भी गांव की यही स्थिति थी। तब नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे। पांच साल गुजर गए न तो विपक्ष व पक्ष किसी भी पार्टी के नेता इसके लिए गंभीरता से कदम नहीं उठाए। इसी का खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है।