
रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नीलकंठ ठेका कंपनी का रुकवाया काम
बुधवार सुबह 9 बजे से मूलभूत मांगों को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन प्रारंभ किया। जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा उनकी समस्याओं व मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। घरों के पास मिट्टी खुदाई का काम चल रहा है तेज ब्लास्टिंग होती से घरों को नुकसान पहुंच रहा है। खदान के पास होने के कारण जलस्तर भी गिर गया हैं। प्रदूषण की समस्या झेलने को मजबूर हैं।
हमारी समस्याओं को लेकर प्रबंधन द्वारा की जा रही अनदेखी की वजह से हम सभी ग्रामीण बरपाली फेस पर ठेका कंपनी नीलकंठ का काम को रोक दिया है। 5 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी प्रबंधन या ठेका कंपनी के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि नीलकंठ कंपनी बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है जबकि स्थानीय युवा बेरोजगार हैं। आंदोलन से ट्रकों की कतार लग गई है।
Published on:
08 Jun 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
