25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नीलकंठ ठेका कंपनी का रुकवाया काम

कोरबा. खदान विस्तार के लिए कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा एक ओर ग्राम रिसदी, खोडरी इत्यादि ग्रामों के ग्रामीणों के बसाहट के लिए ग्राम खमरिया में जद्दोजहद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्राम बरपाली के ग्रामीण एकजुट होकर बरपाली फेस में पहुंचकर ठेका कंपनी नीलकंठ का काम को रूकवा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नीलकंठ ठेका कंपनी का रुकवाया काम

रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नीलकंठ ठेका कंपनी का रुकवाया काम

बुधवार सुबह 9 बजे से मूलभूत मांगों को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन प्रारंभ किया। जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा उनकी समस्याओं व मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। घरों के पास मिट्टी खुदाई का काम चल रहा है तेज ब्लास्टिंग होती से घरों को नुकसान पहुंच रहा है। खदान के पास होने के कारण जलस्तर भी गिर गया हैं। प्रदूषण की समस्या झेलने को मजबूर हैं।

हमारी समस्याओं को लेकर प्रबंधन द्वारा की जा रही अनदेखी की वजह से हम सभी ग्रामीण बरपाली फेस पर ठेका कंपनी नीलकंठ का काम को रोक दिया है। 5 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी प्रबंधन या ठेका कंपनी के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि नीलकंठ कंपनी बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है जबकि स्थानीय युवा बेरोजगार हैं। आंदोलन से ट्रकों की कतार लग गई है।